Captain Amarinder Singh का दिखा अलग अंदाज, गाना गाकर विरोधियों पर कसा तंज
Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डिनर पार्टी का आयोजन किया. डिनर पार्टी में कैप्टन ने गाना गाया और विरोधियों पर तंज कसा.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं. नतीजे आने से पहले राज्य के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की डिनर पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में कैप्टन अमरिंदर सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने माइक संभालकर गाना गाया और उसी के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गाना गाकर कहा कि लोग आपकी हर बात पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उसे चेहरे पर नहीं आने देना चाहिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''लोग ज़ालिम हैं हर एक बात का ताना देंगे...बातों बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आयेंगे...उनकी बातों का ज़रा सा भी असर मत लेना...वरना चेहरे की तासुर से समझ जायेंगे.''
बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डिनर पार्टी का आयोजन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से दिल्ली जाकर मुलाकात भी की थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
पटियाला से चुनाव लड़ रहे हैं अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले सीएम की कुर्सी से हटा दिया था. कांग्रेस के इस फैसले से नाराज होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ा है. अमरिंदर सिंह खुद पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.
अमरिंदर सिंह की पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन भी किया. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों में कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के लिए ज्यादा राहत भरी खबर सामने नहीं आई है. तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक इस गठबंधन को 5 से 10 सीटें मिल सकती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)