Punjab News: पंजाब लोक कांग्रेस का ऑफिस आज खुलेगा, कैप्टन अमरिंदर सिंह बना रहे हैं खास प्लान
Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोशिश बीजेपी और अकाली दल से अलग हुए नेताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर है.
Punjab News: कांग्रेस से अलग होने के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में हैं. सोमवार शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का ऑफिस खोलने जा रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में पंजाब लोक कांग्रेस का पहला ऑफिस ओपन करेंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह को सितंबर में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद के चलते कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ती नज़र आएगी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए किसान आंदोलन का समाधान करने की शर्त रखी थी. तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि अब बीजेपी के साथ गठबंधन करने में उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं है.
कैप्टन इन नेताओं से करेंगे संपर्क
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस को हालांकि अभी तक चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिली है. चुनाव आयोग से पार्टी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब लोक कांग्रेस के सिंबल से पर्दा हटाएंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोशिश शिरोमणि अकाली दल से अलग हुए नेताओं को अपने साथ लाने की भी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा से भी संपर्क साध सकते हैं.
Farmer Protest: एसकेएम ने किया दावा- जारी रहेगा आंदोलन, 7 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला