Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह का पाकिस्तान को लेकर यू-टर्न, कहा- वहां से लोगों से नहीं है कोई दुश्मनी
Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताते रहे हैं. लेकिन पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए अमरिंदर ने पाकिस्तान पर यू-टर्न लिया.
![Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह का पाकिस्तान को लेकर यू-टर्न, कहा- वहां से लोगों से नहीं है कोई दुश्मनी Amarinder Singh u turn on Pakistan, said people of Pakistan are not our enemy Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह का पाकिस्तान को लेकर यू-टर्न, कहा- वहां से लोगों से नहीं है कोई दुश्मनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/454c8f253289bb29d3221e884f3c5f4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में पंजाब लोक कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पाकिस्तान को लेकर यू-टर्न लिया है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी खिलाफत पाकिस्तान के शासकों और सेना के खिलाफ हैं. अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के शासक और सेना अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.
अमरिंदर सिंह पार्टी उम्मीदवार मलेरकोटला से फरजाना आलम और अमरगढ़ से सरदार अली के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे. अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये चुनाव पंजाब के भविष्य का फैसला करने वाले हैं क्योंकि राज्य कई चुनौतियों का सामना कर रहा है जिसका सामना केवल डबल इंजन वाली सरकार द्वारा किया जा सकता है.
पंजाब लोक कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पहले पटियाला की लगभग 40 प्रतिशत आबादी मुस्लिम थी और उनमें से ज्यादातर पाकिस्तान चले गए.
अमरिंदर उठाते रहे हैं यह मुद्दा
अमरिंदर सिंह ने याद किया कि 2004 में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी यात्रा के दौरान पड़ोसी देश में किस तरह उनका अभिनंदन और सम्मान किया गया था. सिंह ने कहा, ''मैं दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों के पक्ष में हूं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनकी सेना भारत के प्रति अत्यधिक शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं जो अस्वीकार्य है.''
बता दें कि अमरिंदर सिंह लगातार पाकिस्तान को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा का बड़ा मुद्दा बना रहे हैं और उनका मानना है कि पाकिस्तान भारत के लिए बड़ा खतरा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)