Farmer Protest: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की गुरु पर्व के मौके पर जीत हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. अमरिंदर सिंह ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार खेती के विकास के लिए काम करना जारी रखेगी.


अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा. पूर्व सीएम ने लिखा, ''नरेंद्र मोदी जी किसानों की मांग स्वीकारने और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए शुक्रिया. गुरु नानक जंयती के मौके पर यह अच्छा फैसला लिया गया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए विकास करने का काम जारी रखेगी.''



बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन की शुरुआत से ही इसके समर्थन में खड़े रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए कई बार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई थी और कहा था कि अगर यह आंदोलन चलता रहा तो पंजाब में अशांति आ सकती है.


इसके साथ ही अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी के साथ आने का रास्ता साफ हो गया है. किसानों के विरोध की वजह से अमरिंदर सिंह ने बीजेपी से थोड़ी दूरी बना रखी थी. अमरिंदर सिंह ने मांग रखी थी कि अगर कृषि कानून रद्द होते हैं तो वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.


PM Modi Today Speech: किसानों के आगे झुकी सरकार, पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया