Air Force Station Ambala: एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदते हुए अंबाला में एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया है. पकड़ा गया व्यक्ति यूपी के गाजीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसने देर रात अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश की और एयरफोर्स की टीम ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं तहत अंबाला के पंजोखरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरी गहनता से इस मामले की जांच में जुटी है.


एयरफोर्स स्टेशन की दीवार कूदते संदिग्ध अरेस्ट
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की दीवार कूदते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति एयरफाॅर्स के हत्थे चढ़ा है, जिसके बाद डायल 112 को कॉल कर इस पूरे मामले की सुचना दी गई. यह मामला देर रात का है जब करीब 10:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति एयरफोर्स स्टेशन की करीब 12 फीट ऊंची दीवार फांद रहा था जिसे एयरफोर्स की टीम ने पकड़ लिया और पुलिस को मौके पर सूचना दी गई. पकड़े गए युवक से प्राथमिक पूछताछ में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि युवक यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है.


गौरतलब है कि जब से एयरफोर्स स्टेशन में राफेल लाए गए हैं तब से एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा एयरफोर्स द्वारा और भी सख्त कर दी गई है. ऐसे में किसी संदिग्ध व्यक्ति का एयरफोर्स स्टेशन की दीवार कूदने का मामला काफी संवेदनशील हैं जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है कि आखिर इसके पीछे इस व्यक्ति की क्या मंशा थी.


पुलिस ने कही ये बात
जानकारी देते हुए एएसपी पूजा डाबला ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ पंजोखरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए पकड़े गए युवक का रिमांड भी लिया जाएगा. ASP ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध की पहचान यूपी के रहने वाले रामू के रूप में हुई है, अब इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और इसके मोबाईल की भी जांच की जाएगी.


वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए संदिगध से पुलिस को रस्सी भी मिली है, जिसकी युवक ने सीढ़ी बनाई थी और उसी की मदद से ये एयरफोर्स स्टेशन कि दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. अब इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Rohtak Double Murder: रोहतक में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला, घर में मिली पिता-बेटी की गोली लगी लाश