Ambala Army Vehicle Accident: अंबाला में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर वायुसेना रोड़ पर मोटरसाइकिल सवार 12वीं कक्षा के छात्र एक आर्मी ट्रक (Army Truck) की चपेट में आ गए. इससे एक छात्र की मौत हो गई और एक छात्र को गंभीर चोटें आईं हैं जो अस्पताल में भर्ती है. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि सोमवार को वायुसेना रोड पर आर्मी के एक ट्रक और छात्रों की मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. जिससे 12वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब केंद्रीय विद्यालय अंबाला छावनी (Ambala Cantonment) के छात्र उदित और लोकेश मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहे थे.


पुलिस ने बताया कि आर्मी के ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर लगने से छात्र सड़क पर गिर गए. इसके बाद दोनों छात्रों को सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर छात्र उदित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं लोकेश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


जंदली फ्लाईओवर पर भी हुआ था दर्दनाक हादसा


इससे पहले अंबाला में नेशनल हाइवे पर जंदली फ्लाईओवर के पास 13 अगस्त शनिवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी है. इस हादसे में एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान अंबाला छावनी के लाल कुर्ती इलाके के निवासी पंकज पाल (26), वंश (16) और अंकित यादव (22) के रूप में हुई थी. इनमें वंश 11वीं कक्षा का छात्र था, जबकि दो लोग एक दुकान पर काम करते थे. पंकज पाल ब्लड टेस्टिंग का काम करता था और इसी के लिए शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने दो दोस्तों के साथ मानव चौक से ब्लड सैंपल लेने गया था.  


Mohali Carnival Swing Case: मोहाली में झूला टूटने का मामला, मेला प्रबंधक पर दर्ज हुई FIR


Mohali News: मोहाली में झूला टूटने पर मेले के आयोजकों और मालिकों पर एफआईआर, गिरफ्तार से बचने को फरार हैं आरोपी