Ambala Car Fire: अंबाला में कारखाने के गेट से टकराई अनियंत्रित कार, भीषण आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर
Ambala Fire: पंजाब के अंबाला के साहा कस्बे में एक अनयंत्रित कार में फैक्ट्री के गेट से टकराने से भीषण आग लग गई. इस आग में ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई है.
Car Fire in Ambala: पंजाब के अंबाला में एक कार में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है, इस भीषण आग में ड्राइवर की जलने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह अनयंत्रित कार अंबाला के साहा कस्बे में कथित तौर पर एक कारखाने के गेट से टकरा गई. गेट में टकराने के बाद आग में भीषण विस्फोट हुआ जिससे उसमें आग लग गई. इस आग से 40 साल के ड्राइवर की उस कार से जलकर मौत हो गई, जिसे वह चला रहा था.
यह घटना हरियाणा के अंबाला कैंट से करीब 15 किलोमीटर दूर दीनारपुर गांव के पास साहा-पंचकूला मार्ग पर सोमवार शाम की बताई जा रहा है. गाड़ी में आग से जलकर मरने वाली व्यक्ति की पहचान अमरदीप के रूप में हुई है जो दिल्ली से पंचकुला लौट रहा था. पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि मामल की जांच की जा रही है कि कार में आग कैसे लगी. पुलिस ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि व्यक्ति ने कार से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार एक कारखाने के गेट से टकरा गई और उसमें आग लग गई.
पुलिस ने परिजनों की दी घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर जलती हुई कार से बाहर नहीं आ सका और उसकी जलकर मौत हो गई. वहां मौजूद राकेश कुमार नाम के एक ढाबे के मालिक ने पुलिस को बताया कि जब हादसा हुआ तो अमरदीप जलती हुई कार में फंस गया था. इस दौरान राकेश ने ही दमकल विभाग को सूचित किया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उस व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पंचकूला निवासी मृतक के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है और उसके परिजनों को इसकी सूचना भी दी गई.