हरियाणा के अंबाला जिले में सोमवार शाम एक कार के नहर में गिर जाने से पंजाब के एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि दुर्घटना अंबाला शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर इस्माइलपुर गांव के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि बाद में शवों को नरवाना शाखा नहर से निकाल लिया गया.
अंबाला जा रहा था परिवार
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (48), उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), पुत्र सुखप्रीत (15) और बेटी जश्नदीप कौर (10) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह पंजाब के तिवाना गांव (लालरू के पास) से आ रहे थे और वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंबाला जा रहे थे. वे मारुति कार पर सवार थे.
Punjab News: पंजाब के तरनतारन में BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, 2 किलो हेरोइन बरामद
'मानसिक तौर पर परेशान रहता था'
थाना प्रभारी वारियम सिंह ने बताया,"हमे हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर एक कार नहर में गिरी होने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम गोताखोरों के साथ वहां पहुंचे.आस-पास के थानों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि सुच्चा सिंह ने तहरीर दी है कि उसका बेटा कुलबीर, कुलबीर की पत्नी और उसके दो बच्चे घर नहीं आए हैं. उन्होंने बताया है कि वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था. हमारे सामने अभी तक किसी प्रकार की कर्ज़े की बात नहीं आई है.'' इस घटना के पीछे क्या वजह है इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है. अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है.