Haryana: यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद एक्शन में अंबाला पुलिस, फैक्ट्री का भंडाफोड़, SP ने की ये अपील
Yamunanagar News: ]यमुनानगर जिले में शराब से हुई मौतों के बाद अंबाला पुलिस ने एक शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 200 लीटर शराब के 20 से 30 ड्रम मौके से बरामद किए है.
![Haryana: यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद एक्शन में अंबाला पुलिस, फैक्ट्री का भंडाफोड़, SP ने की ये अपील Ambala police in action after deaths due to poisonous liquor in Yamunanagar Haryana: यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद एक्शन में अंबाला पुलिस, फैक्ट्री का भंडाफोड़, SP ने की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/264d23bfcc3c3c33629bd6040a4f57831699512718473743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अंबाला पुलिस ने धनौरा-बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में बुधवार देर रात रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 200 लीटर शराब के 20 से 30 ड्रम मौके से बरामद किए है. इस साथ ही भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है. इसके साथ ही एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की तरफ से लोगों से देसी शराब का सेवन ना करने की अपील की गई है.
इस शराब का सेवन ना करने की दी हिदायत
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने लोगों को बैच नंबर-16 नवंबर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टलरी द्वारा निर्मित ब्रांड माल्टा की देसी शराब का सेवन ना करने की हिदायत दी है. क्योंकि ये शराब जहरीली हो सकती है. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि शराब का सेवन करने वाले लोग बिना किसी जांच के असली और नकली का फर्क देखें बिना ही शराब का सेवन कर लेते है. जिससे वो ना सिर्फ अपने जीवन को संकट में डालते है बल्कि अपने परिवार के लिए भी मुसीबत खड़ी करते है.
पुलिस को दें सूचना
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि बैच नंबर-16 नवंबर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टलरी द्वारा निर्मित ब्रांड माल्टा की देसी शराब अगर कही बिकती हुई पाई जाती है तो इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही है. एसपी ने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
यमुनानगर जिले में 6 लोगों की हुई है मौत
आपको बता दें कि जहरीली शराब की वजह से यमुनानगर जिले के गांव मंडेबरी में चार लोगों की और गांव पंजेटो में दो लोगों की मौत हो गई थी. मामले को लेकर यमुनानगर एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया था कि उन्हें अस्पताल से एक व्यक्ति की जहरीली शराब से मौत की सूचना मिली थी. इससे पहले भी पांच मरीजों की मौत हो गई थी. बिना पुलिस को सूचना दिए पांचों व्यक्तियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Black Fungus: पंजाब में लगातार बढ़ रहे है ब्लैक फंगस के मरीज, डॉक्टरों ने जताई चिंता, सरकार से की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)