Ambala STF Arrested Two Criminals: हरियाणा (Harayan) में एसटीएफ की अंबाला टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से 7 पिस्टल और 4 जिंदा रौंद भी बरामद किए गए हैं. एसटीएफ अंबाला के डीएसपी अमन कुमार (Aman Kumar) ने बताया कि इन दोनों पर पहले भी क्रिमनल केस दर्ज हैं. इससे पहले भी ये सजा काट चुके हैं और अब भी ये किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में थे.


एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को थाना पड़ाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान अंबाला निवासी प्रिंस और बब्याल निवासी नितिन के रूप में हुई है. इन दोनों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. ज्यादा जानकारी देते हुए एसटीएफ हरियाणा के डीएसपी अमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस और नितिन को अंबाला छावनी से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 7 पिस्टल और चार जिंदा रौंद बरामद किए गए हैं.


अमन बॉन्ड गैंग से जुड़े हैं दोनों बदमाश


अंबाला की एसटीएफ टीम ने बताया कि दोनों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रिंस पर मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. वही अभी तक की पूछताछ में यह भी पता लगा है कि यह दोनों मध्य प्रदेश से यह हथियार लेकर आते थे. फिलहाल आगे की पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार इन अपराधियों का ताल्लुक अमन बॉन्ड गैंग से है. बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में पीएसआई रोहित रोहिल्ला, एएसआई राम करण, एचसी जगमोहन, एचसी सतप्रकाश, ईएचसी संजीव कुमार, एचसी संदीप कुमार और इएचसी बहादुर शामिल रहे.


ये भी पढ़ें- Manohar Lal Khattar Worth: मनोहर लाल खट्टर के पास कितनी दौलत? देश के 30 मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में किस नंबर पर हैं हरियाणा CM