Haryana News: हरियाणा के अंबाला (Ambala) में ओवर स्पीडिंग के लिए रोकने पर एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीट दिया. इसके साथ ही आदमी ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी की वर्दी खींचते हुए व अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज करता दिख रहा है.


अंबाला के एसपी ने कहा
अंबाला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा, दरअसल पुलिसकर्मी की पिटाई करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जांच करने पर पता चला कि घटना 13 अक्टूबर की है और पुलिस ने आरोपी को ओवरस्पीडिंग के आरोप में रोक लिया था. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच चल रही है.






क्या है मामला
वायरल वीडियो में पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक लविश बत्रा को ईएसआई अशोक कुमार के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. बाद में यह भी देखने में आता है कि एएसआई की वर्दी फटी हुई है. रविवार को बलदेव नगर पुलिस स्टेशन में वहीं लविश बत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 186, 279, 332, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया
ईएसआई अशोक कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अंबाला में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं. वहीं 13 अक्टूबर को उन्हें राजपुरा-अंबाला रोड पर गुरुद्वारा मांजी साहिब (एनएच-44 पर) के सामने चालान ड्यूटी पर तैनात किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि सुबह करीब 9 बजे चंडीगढ़ गाड़ी नंबर (CH01AM3383) वाली एक तेज रफ्तार एसयूवी कार राजपुरा की ओर से आई और दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. 


चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए. वहीं जब सिपाही घायल लोगों को देख रहे थे तो एसयूवी चला रहे लविश ने बाहर आकर उन्हें पकड़ लिया. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने वर्दी फाड़ दी और उसके साथ मारपीट की.



ये भी पढ़ें-
Haryana News: बाबा राम रहीम ने किया ऑनलाइन सत्संग, चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगने वाले नेताओं का लगा तांता