Haryana Jind News: हरियाणा के जींद जिले के लोहचब गांव में शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने अनवारण से पहले कपड़े से लपेटी गई बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा में कथित तौर पर आग लगा दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक प्रतिमा का अनावरण रविवार को विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा द्वारा किया जाना था.
पुलिस ने बताया कि गांव के सरपंच के प्रतिनिधी मुकेश कुमार की शिकायत पर सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़ करने, लोगों की भावनाओं को आहत करने समेत अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है. सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया की प्रतिमा को रविवार को अनावरण किया जाना था. शरारती तत्वों की ओर से उसे गत रात को खंडित करने की शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है.
एससी समाज की तरफ से लगाई गई थी प्रतिमा
जींद जिले के लोहचब गांव में एससी समाज ने कुएं के पास पड़ी जमीन पर साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बनवाई थी. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब रविवार को विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा द्वारा अनावरण किया जाना था. लेकिन, उससे पहले शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को कपड़ा लपेटकर उसमें आग लगा दी. घटना के पता चलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और खंडित प्रतिमा को देखकर रोष जताया. घटना की सूचना सदर थाने को दी गई जिसके बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया.
सरपंच प्रतिनिधी मुकेश कुमार की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले को लेकर डीएसपी रोहतास ढुल ने कहा कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के घायल छात्रों का होना था मुफ्त इलाज, अस्पताल ने पहले लिए पैसे फिर...