Punjab Petrol Pump Loot: अमृतसर वारदात के बाद अमित मालवीय का सवाल- अब इस्तीफा कौन देगा, सीएम केजरीवाल या भगवंत मान?
Punjab Crime News: दिल्ली के बाद अमृतसर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Punjab News: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लूट की घटना के बाद अब पंजाब के अमृतसर जिले के एक पेट्रोल पंप से लूट (Punjab Petrol Pump Loot) का मामला सामने आया है. बुधवार को अमृतसर (Amritsar Loot) स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाश पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग (Firing) भी की. फायरिंग होते ही पेट्रोल पंप कर्मी डर गए. उनके इस खौफ का लाभ उठाकर लुटेरे मौके से 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस लुटेरों को पकड़ने में जुट गई है.
अब कौन देगा इस्तीफा?
दूसरी तरफ अमृतसर लूट का मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malvia) ने पंजाब और दिल्ली सरकार पर एक ट्वीट कर तंज कसा है. अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनसे पंजाब तो संभल नहीं रहा. इसके बावजूद इनको दिल्ली की पुलिस चाहिए। अब इसके लिए कौन इस्तीफा देगा? सीएम अरविंद केजरीवाल या भगवंत मान (Bhagwant mann)?
खौफ में जी रहे दिल्ली के लोगः अरविंद केजरीवाल
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम और आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि मेरा मानना है कि केंद्र सरकार के पास दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने की कोई योजना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि शहर के लोग असुरक्षित होने के डर में जी रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा था कि एलजी उपराज्यपाल दिल्ली को संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्हें अपने से इस्तीफा देने की जरूरत है.