Punjab Election 2022: अमित शाह ने राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह से मुलाकात की, इसलिए की सराहना
Punjab Election 2022: पंजाब में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. अमित शाह से पहले पीएम मोदी गुरिंदर सिंह से मिले थे.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में दो दिन का वक्त बाकी है. पंजाब की राजनीति में डेरों का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. इसी वजह से सभी दलों के नेता डेरों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर दूर ब्यास में राधा स्वामी (Radha Soami) सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की. इससे पहले पीएम मोदी भी गुरिंदर सिंह से मिल चुके हैं.
शाह ने मुलाकात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. वह बुधवार को एक चुनावी रैली के लिए पंजाब में ही थे. उन्होंने लिखा, ''राधा स्वामी सत्संग प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की.''
अमित शाह की ओर से राधा स्वामी सत्संग ब्यास के काम की जमकर सराहना की गई है. शाह ने पंजाबी में ट्वीट किया, ''दशकों से समाज में आध्यात्मिक चेतना को लगातार जगाकर मानवता और समाज सेवा के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा किया जा रहा कार्य अपने आप में अद्भुत और प्रेरक है.''
मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की थी और समाज सेवा के लिए राधा स्वामी सत्संग प्रमुख की तारीफ की थी. राधा स्वामी सत्संग ब्यास पंजाब में काफी पसंद किया जाता है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से हालांकि किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं करने का दावा किया जा रहा है.
बता दें कि राम रहीम की फरलो को लेकर भी पंजाब की राजनीति में सवाल खड़े हो रहे हैं. पंजाब के मालवा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव माना जाता है. मालवा क्षेत्र की 27 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां डेरा सच्चा सौदा के अनुनायियों की अच्छी खासी तादाद है. डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक कमेटी से भी पंजाब के नेताओं का मिलना जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)