Haryana Politics: रैली से पहले गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे सिरसा के चिल्ला साहिब गुरुद्वारे, दर्शन के बहाने की सिखों को साधने की कोशिश
Sirsa: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करने से पहले चिल्ला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. यहां गुरुद्वारे में अमित शाह ने माथा टेका और बाबा अजीत सिंह के निधन पर शोक जताया.
Home Minsiter Amit Shah In Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit) रविवार को नौ साल बाद हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) पहुंचे. उन्होंने यहां रैली को संबोधित किया, लेकिन उससे पहले वो सिरसा के चिल्ला साहिब गुरुद्वारे (Gurudwara Chilla Sahib) पहुंचे. यहां गुरुद्वारे में अमित शाह ने माथा टेका और बाबा अजीत सिंह के निधन पर शोक जताया. गृह मंत्री इस ऐतिहासिक चिल्ला साहिब गुरुद्वारे में आधे घंटे तक रहे और यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद शाह ने मंच पर अपने भाषण की शुरुआत भी चिल्ला साहिब गुरुद्वारे का नाम लेकर की. इसके जरिए उन्होंने पंजाब के साथ-साथ सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, और करनाल, में बड़ी संख्या में रहने वाले सिख समाज को साधा. संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी- जजपा गंठबंधन पर किसी का नाम लिअ बगैर कहा कि जो सपने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल ने हरियाणा के लिए देखे थे, उनको हमारी सरकार ने पूरे किए हैं, जिस आधार पर पर जजपा के साथ गठबंधन चल रहा है. शाह के इस संकेत के बाद फिलहाल गठबंधन को कोई खतरा नहीं हैं.
गृह मंत्री ने सिरसा की सांसद की तारीफ
शाह ने यहां 34 मिनट भाषण दिया. अपने 34 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने सिरसा की सांसद सुनिता दुग्गल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा "बहन सुनिता सिरसा के लिए केंद्रीय मंत्रियों से झगड़ती भी हैं और गिड़गिड़ी भी हैं, लेकिन सिरसा का काम करा लेती हैं." अपने भाषण में अमित कसने धारा 370 खत्म करने का जिक्र किया. साथ ही इस बहाने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा "राहुल गांधी ने कहा था कि धारा 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन हमारी सरकार ने एक झटके में धारा 370 को खत्म कर दिया. उसके बाद कश्मीर में किसी की कंकड़ तक फेकने की हिम्मत नहीं हुई." उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी की सरकार है.
इतना ही नहीं अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्याकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में आंतकी हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे, लेकिन वो कुछ नहीं बोलते थे. वहीं पीएम मोदी के राज में सेनाओं ने आंतकियों के घर में घुसकर उनके परखच्चे उड़ा दिए.
Punjab Weather Today: पंजाब के इन इलाकों में हो सकती है आज बारिश, बिपरजॉय को लेकर IMD है ये अनुमान