Amit Shah In Punjab: अमित शाह ने गुरदासपुर में भरी हुंकार, भगवंत मान पर निशाना साध बोले- 'वो सिर्फ केजरीवाल के विज्ञापन...'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया पंजाब के लोगों ने अपनी मौत की चिंता किए बिना देश को सुरक्षित किया. उन्होंने कहा नौ साल पूरे होने पर पंजाब की जनता का धन्यवाद करने आया हूं.
Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भगवंत मान ने केवल करदाताओं के पैसे का उपयोग करके अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विज्ञापन को प्राथमिकता दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) जैसी खोखले वादे करने वाली सरकार मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखी. पंजाब के सीएम का काम सिर्फ केजरीवाल को विमान मुहैया करवाना है. ये सीएम हैं या केजरीवाल के पायलट हैं, जिस वजह से पंजाब की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास पंजाब के लिए समय ही नहीं है.'
'जनता को धन्यवाद करने आया हूं'
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि, 'जब भी देश पर संकट आया, पंजाब ने लोगों की सुरक्षा की है. अपनी मौत की चिंता किए बिना देश को पंजाबियों सुरक्षित किया है. उन्होंने कहा नौ साल पूरे होने पर पंजाब की जनता का धन्यवाद करने आया हूं.' शाह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत का मान बढ़ाया है. मोदी ने देश को गौरव दिलाने का काम किया है. पीएम अभी-अभी G7 शिखर सम्मेलन में गए और वहां से अफ्रीका गए. वहां कोई ऑटोग्राफ मांगता है, कोई उनका समय मांगता है, तो कोई उनके पैर भी छू लेता है. मोदी जहां-जहां जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं और ये नारे बीजेपी या मोदी के लिए नहीं हैं, ये नारे देश के सम्मान में लगते हैं.
शाह की रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं गुरदासपुर के एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की इस रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से चार पुलिस जिलों से पुलिस फोर्स मंगवाई गई है. इनमें गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट व बटाला आदि जिलों से पुलिस मुलाजिम बुलाए गए हैं. रैली स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Haryana: सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, महिलाओं को 33 फीसदी राशन डिपो आवंटित करेगी सरकार