Home Minister Amit Shah Target Congress: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह नौ साल बाद रविवार को सिरसा पहुंचे थे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गौरवशाली भारत रैली के जरिए हरियाणा में लोकसभा चुनाव- 2024 के प्रचार की शुरुआत की. साथ ही अमित शाह ने यहां लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानंमंत्री बनाने और हरियाणा की सभी 10 सीटें बीजेपी को देने की मांग की. 


गृह मंत्री शाह ने यहां कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा " कांग्रेस की सरकार 3डी पर चलती है. पहले डी का  मतलब दरबारी. दूसरे डी का दमाद और तीसरे का मतलब का दमाद के दलाल डीलर." गृह मंत्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ये तीनों खत्म कर दिए. उन्होंने कहा कि मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को चैलेंज करता हूं कि वो अपनी सरकार का हिसाब लेकर आए. सबसे ज्यादा गेहूं किसने खरीदा. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए भावांतर लाई. उन्होंने कहा कि, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह किसानों को नहीं दी.


गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा
गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरे हरियाणा के सीएम हैं. उन्होंने कहा कि अब किसी जिले से पहले की तरह भेदभाव नहीं किया जाता. शाह ने कहा "हरियाणा के किसान, जवान ओर खिलाड़ी धाकड़ हैं. ये तीनों ही हमारे देश की शान हैं. जब भी देश पर कोई विपदा आई तो पंजाब-हरियाणा की जमीन ने चट्टान बनकर दुश्मनों के सीने छलनी कर दिए." साथ ही उन्होंने कहा कि पू्रे देश को नशा मुक्त करने पर काम किया जा रहा है. हरियाणा में भी ये अभियान शुरू हो चुका है. वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अपने संबोधन में अमित शाह की तारीफ की. इतना ही नहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की तुलना भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र से कर दी.


Amit Shah In Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे सिरसा, BJP प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने पैर छूकर किया अभिवादन