Haryana News: बीजेपी दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में जाट समाज को साधने में जुटी है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ गोहाना में रैली करने जा रहे हैं. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रैली के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की गई है. इस रैली के लिए हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सांसद रमेश कौशिक को संयोजक नियुक्त किया है. 


सोनीपत संसदीय क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 5 सीटों पर काबिज है कांग्रेस 


इस रैली को किसी भी हाल में प्रभावी रखने की योजना है. गोहाना अनुमंडल में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जाट बेल्ट के नाम से मशहूर इस क्षेत्र में कांग्रेस का वर्चस्व है. संसदीय चुनाव में सोनीपत लोकसभा सीट हार जाने के बावजूद कांग्रेस ने क्षेत्र की नौ सीटों में से 5 पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी को तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा था.  गोहाना सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में ही आता है. 29 जनवरी को होने वाली रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मोहनलाल कौशिक को रैली का समन्वयक बनाया गया है. 


15 लाख मतदाताओं में 5.25 लाख से ज्यादा हैं जाट समाज के 


सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में करीब 15 लाख मतदाता हैं जिनमें सवा पांच लाख मतदाता जाट समाज के हैं. जाट समाज का ये वोट बैंक हर पार्टी को जाति के आधार पर ही यहां टिकट देता है. इस लोकसभा सीट से अब तक हुए कुल 11 बार चुनाव में 9 बार जाट समाज के उम्मीदवार की ही जीत हुई है. यही वजह है कि अमित शाह जाट रैली के जरिए जाट समाज को साधने में लगे हैं.    


ये भी पढ़ें : - Delhi Politics: बीजेपी का CM केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'करप्शन करने का बहाना है शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजना'