(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: राजा वडिंग का बड़ा बयान- 'केंद्र में AAP के साथ मिलाया हाथ, लेकिन पंजाब में जारी रहेगी लड़ाई'
Punjab Politics:पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि हम प्रमुख विपक्षी दल हैं. हम AAP सरकार के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे. बीजेपी और संघ की विचारधारा के खिलाफ हाथ मिलाया है.
Raja Warring on Punjab AAP Government: अगले साल होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों के हाथ मिलाने के एक दिन बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सार्वजनिक मुद्दों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. कांग्रेस और आप उन 26 राजनीतक दलों में शामिल हैं, जो विपक्षी गठबंधन- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लुशिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं.
बीजेपी-अकाली का कांग्रेस-आप पर निशाना
आप के साथ विपक्षी समूह में शामिल होने को लेकर शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और आप ने एक ‘‘समझौता’’ किया है और सबसे पुरानी पार्टी को अब पंजाब में ‘‘सरकार की पार्टी’’ कहा जाना चाहिए. शिअद ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस सदस्यों की सीट सत्ता पक्ष में स्थानांतरित कर दी जानी चाहिए. अकाली दल ने ‘‘आप-कांग्रेस सांठगांठ’’ को ‘‘बेमेल गठजोड़’’ बताया है.
बीजेपी और संघ की विचारधारा के खिलाफ मिलाया हाथ
दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने के फैसले की कांग्रेस की घोषणा के बाद ही आम आदमी पार्टी ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लिया. वडिंग ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी है. विपक्षी समूह ‘इंडिया’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई विपक्षी दल जो बीजेपी और संघ की विचारधारा के खिलाफ हैं, उन्होंने हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप (मीडिया) इसे ऐसा रंग देते हैं कि (एक राजनीतिक) गठबंधन बन गया है. अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. हम पंजाब में मुख्य विपक्षी दल हैं.
आप सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अगर राज्यों में ऐसा कोई मुद्दा (गठबंधन) आता है, तो वे (पार्टी आलाकमान) राज्य इकाइयों से परामर्श करेंगे और इसके बाद ही निर्णय किया जाएगा. वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में नशे की समस्या और बाढ़ की स्थिति पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में हम प्रमुख विपक्षी दल हैं और हम सार्वजनिक मुद्दों पर आप सरकार के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे.
राज्य और केंद्र सरकार पर दबाव डाला जाएगा
पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को बाढ़ से संबंधित मुद्दों, पीड़ितों को मुआवजा और राज्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. वडिंग ने कहा, ‘‘हमने चर्चा की कि (बाढ़ से) प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए आवश्यक धनराशि आवंटित करने और प्राकृतिक आपदा में अपने घर, मवेशी और प्रियजनों को खोने वाले लोगों को मुआवजा देने के वास्ते राज्य सरकार और केंद्र पर दबाव कैसे डाला जाए.
कुप्रबंधन और लापरवाही से खड़ी हुई परेशानी
वडिंग ने कहा कि हमने पहले ही मांग की है कि केंद्र पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 10,000 करोड़ रुपये जारी करे और उन किसानों को मुआवजा दे जिनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक मानव निर्मित आपदा थी, जिसने सैकड़ों परिवारों को तबाह और विस्थापित कर दिया. आप और मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके ‘‘कुप्रबंधन और लापरवाही’’ के लिए पटकार लगाते हुए वडिंग ने कहा कि यदि मानसून से पहले आवश्यक कदम उठाए गए होते तो बारिश से दिक्कत नहीं होती.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood: उझ नदी में पानी छोड़े जाने के बाद बना बाढ़ का डर, घरों को करवाया गया खाली, स्कूलों में छुट्टियां घोषित