Amritpal Singh Arrest Operation: अजनाला हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर घिरी पंजाब सरकार की अब तारीफ होने लगी है. अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर कार्रवाई को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने खालिस्तान समर्थक एवं कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में पुलिस कार्रवाई की सराहना की है. विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार की कार्रवाई से भारत की सम्प्रभुता को चुनौती देने वाली ताकतों से निपटने का देश का संकल्प प्रदर्शित होता है.
राजनीति से ऊपर उठकर दें संदेश
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने अमृतपाल मामले पर बोलते हुए कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से पंजाब सरकार की इच्छा शक्ति और प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है. उन्होंने कहा कि सभी को राजनीति से उपर उठना चाहिए और यह संदेश देना चाहिए कि देश किसी को फिर से पंजाब को आतंकवाद की आग में झुलसाने नहीं दे सकता है. विहिप कार्याध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो दिनों में जिस प्रकार से राज्य सरकार और केंद्र साथ आए हैं, उससे पंजाब ने इच्छा शक्ति और प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई है.
माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
वही आपको बता दें कि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जो भी पंजाब का माहौल बिगाड़ने और पंजबा को विकास की राह से भटकाने की कोशिश करेगा, भगवंत मान सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. धालीवाल ने कहा था कि उनके पास लगातार विदेशों से फोन आ रहे है लोग असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार की तारीफ कर रहे है. उन्होंने कहा पंजाब में किसी भी असामाजिक तत्व को पनपने नहीं दिया जाएगा. धालीवाल ने सीएम मान की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब बिल्कुल सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: Punjab Internet Ban: पंजाब के कई जिलों में शुरू हो जाएगी इंटरनेट सेवा, इन इलाकों में अब भी रहेगी पाबंदी