Amrit Pal Singh News Highlights: अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, हुलिया बदलकर भागा था, लुकआउट सर्कुलर जारी
Amrit Pal Singh Highlights: अमृतपाल की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. उसके साथियों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट ने उसके 4 साथियों को कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है.
LIVE
Background
Amrit Pal Singh News Today Highlights: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. आज चौथे दिन भी अमृतपाल की तलाश जारी है. वही आपको बता दें कि सोमवार को अमृतपाल के चार साथियों को अमृतसर की बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया गया. इन सहयोगियों में भूपिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखमनजीत सिंह और हरप्रीत सिंह शामिल है. कोर्ट ने इन आरोपियों को 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया है. बताया जा रहा है इन आरोपियों के पास से कुछ हथियार बरामद होने है.
अमृतपाल के दो और साथियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था. पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि अमृतपाल सिंह के पांच साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. वही पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया था कि अमृतपाल सिंह को भी लगातार खोजने के प्रयास जारी है. अमृतपाल सिंह के अभी तक 114 सहयोगियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. गिल ने बताया कि पुलिस को इस मामले में 'आईएसआई कनेक्शन' और विदेशी फंडिंग का संदेह नजर आ रहा है. पुलिस इस एंगल से भी जांच करने में जुटी है.
वही पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि जालंधर में आत्मसमर्पण करने वाले अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह पर रासुका लगाया गया है. उसे भी डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल ले जाया जाएगा. प्रदेश में लगातार कट्टरपंथी उपदेशक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वही पुलिस राज्य में फ्लैग मार्च भी निकाल रही है, इसके अलावा प्रत्येक जिले में शांति समितियों की बैठकें की जा रही है. जिससे पंजाब में शांति बनी रहे. इसके अलावा लोगों से अफवाहों पर फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है. इसके अलावा भगोड़े अमतृपाल की तलाश हो रही है.
अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है, जो अभी भी फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस ने जारी की अमृतपाल सिंह की तस्वीर
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है. पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
अमृतपाल सिंह का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पंजाब के जालंधर में एक गांव के स्थानीय लोगों का दावा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च को उनके गांव में मौजूद था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, हालांकि पंजाब पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
#WATCH | Locals of a Jalandhar village claim Khalistan sympathiser Amritpal Singh's presence in their village on March 18.
— ANI (@ANI) March 21, 2023
CCTV video sourced from local villagers in Jalandhar. Punjab police have not officially confirmed this. pic.twitter.com/752p6sL7n1
बाइक से फरार हुआ अमृतपाल सिंह
पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि अमृतपाल सिंह ने अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने वाले चार लोग गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने अमृतपाल को एक कार से भागने में मदद की और पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वह जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था.