Amrit Pal Singh News Highlights: अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, हुलिया बदलकर भागा था, लुकआउट सर्कुलर जारी

Amrit Pal Singh Highlights: अमृतपाल की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. उसके साथियों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट ने उसके 4 साथियों को कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है.

ABP Live Last Updated: 21 Mar 2023 11:36 PM
अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है, जो अभी भी फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस ने जारी की अमृतपाल सिंह की तस्वीर

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है. पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

अमृतपाल सिंह का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पंजाब के जालंधर में एक गांव के स्थानीय लोगों का दावा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च को उनके गांव में मौजूद था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, हालांकि पंजाब पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.


बाइक से फरार हुआ अमृतपाल सिंह

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि अमृतपाल सिंह ने अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.

अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने वाले चार लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने अमृतपाल को एक कार से भागने में मदद की और पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वह जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था.

पंजाब में 154 लोगों हिरासत में लिए गए

पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि हमने अमृतपाल सिंह की तस्वीरें जारी की हैं. अब तक 154 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 12 हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 2 राइफल भी शामिल हैं. अमृतपाल अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

अमृतपाल सिंह अभी भी फरार

पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. साथ ही एनएसए लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह हुलिया बदलकर भागा था. पुलिस ने एक तस्वीर भी जारी की है.

मोहाली एयरपोर्ट रोड को प्रदर्शनकारियों से कराया खाली

जेल में बंद सिखों की रिहाई के लिए कई दिनों से मोहाली शहर और एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क पर  प्रदर्शन चल रहा था.सड़क पर टेंट लगाकर प्रदर्शनकारियों ने इसे बंद कर दिया था.आज पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे खाली करवाया है.

हम देश भक्त लोग हैं- सीएम अरविंद केजरीवाल

पंजाब मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'हम देश भक्त लोग हैं और भारत माता से प्यार करते हैं और अगर कोई भारत माता के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को होगी जेल

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आप राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि जहां तक पंजाब की बात है, वहां की जनता में बेहतर  कानून व्यवस्था स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा एक लोकतांत्रित सरकार को बजट पेश करने से रोका जा रहा है.दिल्ली पूरी तरह ठप हो जाएगी, बीजेपी यही चाहती है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ठप हो जाए. 

तीन करोड़ लोगों को धन्यवाद देता हूं- मुख्यमंत्री मान

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मैं इस अभियान में (अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान में) सहयोग के लिए पंजाब के तीन करोड़ लोगों को धन्यवाद देता हूं. पंजाब के लोग शांति और प्रगति चाहते हैं.

'तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते...'

सीएम भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में कहा- पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नजर डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते. पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे. CM भगवंत मान ने कहा- इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं.

कठोर कार्रवाई की जाएगी- मुख्यमंत्री मान

मुख्यमंत्री मान ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि पंजाब में शांति, सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी

SGPC अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के सिख युवाओं ने ना सिर्फ पंजाब बल्कि देश की प्रगति में बहुत योगदान दिया है. लेकिन ऐसे में दुख की बात यह है कि फिर भी समय-समय पर उन्हें शक की निगाहों से देखा जाता है. पंजाब सरकार भी कुछ ऐसी ही गलती कर रही है. धामी ने कहा कि अगर किसी की कोई गलती सामने आती है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है लेकिन सरकार को किसी घटना की आड़ में प्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने राज्य के लोगों के नाम संदेश दिया

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने राज्य के लोगों के नाम संदेश दिया है. ये संदेश पंजाब की मौजूदा हालात को देखते हुए दिया गया. उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की. सीएम ने कहा कि मेरी खून का हर एक कतरा पंजाब के लिए हाजिर है. कोई भी पंजाब की शांति को भंग नहीं कर सकता है. पंजाब सेफ हाथों में है. पंजाब के लोग बेफ्रिक रहें. साथ ही सीएम मान ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल  सिंह को चेतावनी भी दी.

HC में ऑपरेशन अमृतपाल पर सुनवाई

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आज ऑपरेशन अमृतपाल को लेकर सुनवाई की गई, इस दौरान हाईकोर्ट ने ऑपरेशन सफल ना रहने पर नाराजगी जताई, वही अब चार दिन बाद फिर इस मामले पर सुनवाई होगी. 

अमृतपाल मामले पर CM मान करेंगे पीसी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अजनाला मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है. इस प्रेस कांफ्रेंस में अमृतपाल से जुड़े कुछ वीडियो दिखाए जा सकते हैं. 

अब 23 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बंद

पंजाब के तरनतारन, फिरोजपुर,मोगा,संगरूर, सब डिविजन अजनाला, मोहाली में वाईपीएस चौंक के आसपास के इलाके और एयरपोर्ट इलाके में 23 मार्च तक इंटरनेट बंद रहेगा. इसके अलावा पंजाब के बाकी जिलों में इंटरनेट आज दोपहर 12 बजे के बाद बहाल कर दिया जाएगा.  

अमृतपाल के चाचा को भी डिब्रूगढ़ ले गई पुलिस

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह  वारिस पंजाब दे संगठन के खातों को संभालता था. 

आरोपियों को डिब्रूगढ़ ले गई पुलिस

अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर लगातार शिकंजा सकता जा रहा है कि पुलिस ने कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया फिर असम के डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची. जिनमें दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला, भगवंत सिंह सहित अन्य शामिल है.

जम्मू पुलिस करेगी पंजाब पुलिस की मदद

जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि जहां भी पंजाब पुलिस को हमारी जरूरत होगी,हमारी पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी.सिंह ने कहा उनके संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए है कि हथियार यहां से पंजाब के लोगों को भेजे गए. हमने ऐसे मामलों का संज्ञान लिया है.

जम्मू-कश्मीर से खरीदे थे हथियार

जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन ने जम्मू-कश्मीर से कुछ हथियार खरीदे हैं और इस मामले में पंजाब पुलिस को हर तरह की मदद दी जाएगी.

आतंकवाद की आग में नहीं झुलसेगा पंजाब

दिल्ली विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने अमृतपाल पर कार्रवाई को लेकर कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से पंजाब सरकार की इच्छा शक्ति और प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है. सभी को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और यह संदेश देना चाहिए कि देश किसी को फिर से पंजाब को आतंकवाद की आग में झुलसाने नहीं दे सकता है.

VHP ने पंजाब पुलिस को सराहा

विश्व हिन्दू परिषद ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में पुलिस कार्रवाई की सराहना की. VHP ने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार की कार्रवाई से भारत की सम्प्रभुता को चुनौती देने वाली ताकतों से निपटने का देश का संकल्प प्रदर्शित होता है. 

ISI एजेंटों का षड्यंत्र

विभिन्न देशों में सक्रिय आईएसआई एजेंटों द्वारा खालिस्तानी तत्वों के माध्यम से भारतीय हित वाली जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का षड्यंत्र रचा गया है. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की गई तो वही ऑस्ट्रेलिया में छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए.

हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

अधिकारियों का कहना है कि आईएसआई द्वारा जिन खालिस्तानी समर्थकों को अमृतपाल के समर्थन के लिए उकसाया जा रहा है वो हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ कर रहे है. मेलबर्न  और कनाडा के कई हिंदू मंदिरों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. 

अमृतपाल को आगे बढ़ाने में ISI का हाथ

अमृतपाल मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का दावा है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख को आगे बढ़ाने में  ISI का हाथ है. वही अब भी फरार अमृतपाल के लिए समर्थन जुटाने के लिए आईएसआई ही खालिस्तानी समर्थकों को उकसा रही है.

खालिस्तानी समर्थकों को उकसा रही ISI

अधिकारी ने दावा किया है कि आईएसआई विदेशों में बैठे  खालिस्तानी समर्थकों को अमृतपाल के समर्थन के लिए उकसा रही है. लंदन, सैन फ्रांसिस्को और कैनबरा सहित विदेशों में प्रदर्शन करने के लिए खालिस्तानी समर्थकों को उकसाया जा रहा है. 

बैकग्राउंड

Amrit Pal Singh News Today Highlights: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. आज चौथे दिन भी अमृतपाल की तलाश जारी है. वही आपको बता दें कि सोमवार को अमृतपाल के चार साथियों को अमृतसर की बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया गया. इन सहयोगियों में भूपिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखमनजीत सिंह और हरप्रीत सिंह शामिल है. कोर्ट ने इन आरोपियों को 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया है. बताया जा रहा है इन आरोपियों के पास से कुछ हथियार बरामद होने है. 


अमृतपाल के दो और साथियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था. पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि अमृतपाल सिंह के पांच साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. वही पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया था कि अमृतपाल सिंह को भी लगातार खोजने के प्रयास जारी है. अमृतपाल सिंह के अभी तक 114 सहयोगियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. गिल ने बताया कि पुलिस को इस मामले में 'आईएसआई कनेक्शन' और विदेशी फंडिंग का संदेह नजर आ रहा है. पुलिस इस एंगल से भी जांच करने में जुटी है. 


वही पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि जालंधर में आत्मसमर्पण करने वाले अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह पर रासुका लगाया गया है. उसे भी डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल ले जाया जाएगा. प्रदेश में लगातार कट्टरपंथी उपदेशक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वही पुलिस राज्य में फ्लैग मार्च भी निकाल रही है, इसके अलावा प्रत्येक जिले में शांति समितियों की बैठकें की जा रही है. जिससे पंजाब में शांति बनी रहे. इसके अलावा लोगों से अफवाहों पर फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है. इसके अलावा भगोड़े अमतृपाल की तलाश हो रही है.


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.