Waris Punjab De: अमृतपाल की तलाश जारी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें, पीता दिखा एनर्जी ड्रिक
Amritpal Singh: अमृतपाल की साथी पपलप्रीत के साथ नई फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक जुगाड़ गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे है, वहीं दूसरी फोटो में अमृतपाल एनर्जी ड्रिक पीता दिखाई दे रहा है.
![Waris Punjab De: अमृतपाल की तलाश जारी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें, पीता दिखा एनर्जी ड्रिक amrit pal singh new photo of waris punjab de chief amritpal went viral on social media Waris Punjab De: अमृतपाल की तलाश जारी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें, पीता दिखा एनर्जी ड्रिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/281a3ffc0ac3b20c08c0c5d657f8e0771679968357166449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है लेकिन लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी भगोड़े अमृतपाल को पुलिस खोज नहीं पाई है. इसी बीच अमृतपाल की कुछ नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें अमृतपाल साथी पपलप्रीत के साथ दिखाई दे रहा है, किसी हाईवे पर पास क्लिक की गई फोटो में अमृतपाल एनर्जी ड्रिक पीता भी दिखाई दिया. हालांकि पुलिस की तरफ इन नई फोटोज को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अमृतपाल की 2 अलग-अलग फोटो वायरल
अमृतपाल की पपलप्रीत के साथ वायरल हुई इन फोटोज में से एक फोटो में दोनों जुगाड़ गाड़ी बैठे दिखाई दे रहे है. जिस जुगाड़ गाड़ी से उसके मालिक लखवीर सिंह ने दोनों को टायर पंक्चर बनवाने के लिए पहुंचाया था उस समय का यह फोटो बताया जा रहा है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पपलप्रीत ने अपना मोबाइल देकर जुगाड़ गाड़ी के मालिक लखवीर सिंह से फोटो खींचने के लिए कहा था, फोटो खींचने के बाद पपलप्रीत ने अपना मोबाइल वापस ले लिया था. यानि पंजाब पुलिस जब अमृतपाल की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही थी, उस समय अमृतपाल आराम से फोटो क्लिक करवा रहा था. अब पुलिस ये जांच करने में लगी है आखिर पपलप्रीत ने ये फोटोज किसके पास भेजी थी जो वायरल हो रही है.
फोटो में अमृतपाल के हाथ में एनर्जी ड्रिक दिखाई दे रहा है. अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह दोनों किसी हाईवे के पास बैठे दिखाई दे रहे है. दोनों ने गर्म कपड़े भी पहने हुए. कुछ लोग इन फोटोज को एडिट फोटो भी बता रहे है.
जुगाड़ गाड़ी वाले ने किए थे कई खुलासे
जुगाड़ गाड़ी में भागते हुए अमृतपाल का एक सीसीटीवी वीडियो पहले भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने जुगाड़ मालिक लखवीर सिंह को खोज निकाला था. लखवीर ने पुलिस को बताया था कि वो अपने गांव उदोवाल से निकला था कि रास्ते में उसे दो व्यक्ति खड़े मिले, उन्होंने कहा कि उनकी बाइक पंचर हो गई है, उन्हें पंचर की दुकान तक छोड़ दे. इसके बाद उसने अपनी जुगाड़ गाड़ी से दोनों को मैहतपुर गांव तक छोड़ दिया था. जिसके बदले में उसे अमृतपाल की तरफ से 100 रुपए भी दिए गए थे. लखवीर ने बताया था कि वो मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता है, इसलिए वो अमृतपाल को नहीं पहचान पाया.
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा में पुलिस का 'ऑपरेशन आक्रमण', 565 मामले दर्ज, 1334 लोग किए गए गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)