Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की खोज में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. वही जांच एजेंसियां अमृतपाल के वित्तीय लेन-देन पर भी नजर रखने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान जांच में सामने आया है कि वारिस पंजाब दे के संगठन से जुड़े पांच लोगों के खातों में साल 2016 से लेकर अब तक करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक की लेनदेन की गई है. 


मृतक किसानों के नाम पर लिया गया रुपया
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि किसान आंदोलन के समय दिल्ली की सीमा पर जान गंवाने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता देने के नाम पर भी यह रुपया प्राप्त किया गया है. इसके अलावा एक मामले में यह भी पाया गया है कि धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के नाम पर भी यह रुपया लिया गया है. सूत्रों की माने तो 35 करोड़ रुपए से ज्यादा तो अमृतपाल के सहयोगी दलजीत सिंह कलसी द्वारा प्राप्त किए गए थे, जिसे पंजाब पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.  


हाल ही के दिनों में मिला ज्यादा पैसा
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सूत्रों की माने तो जिन सालों में ये रुपयों का लेनदेन किया गया, उसकी जांच की जा रही है. हाल ही के दिनों में कुछ लोगों को बड़ी मात्रा में रुपया मिलना शुरू हुआ था. जबकि पिछले सालों के दौरान कुछ कम रुपया मिल रहा था. पैसों की जो लेन-देन की गई है  नकद जमा, तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) और यूपीआई के माध्यम से की गई है. इस लेनदेन के अनुसार जो बड़ा पैटर्न देखने को मिला है वो है कि लगभग चार-पांच करोड़ रुपए की लेनदेन एटीएम के माध्यम से की गई है.


करीब 12 देशों से हुआ लेनदेन
सूत्रों का कहना है कि रुपयों का लेनदेन करीब 12 विभिन्न देशों से किया गया है.  दूसरी ओर अमृतपाल की तलाश जारी है. उसके काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है. इसमें तीन एसयूवी - एक मर्सिडीज, एक इसुजु और एक फोर्ड एंडेवर कारें शामिल है. अब यह जांच की जा रही है कि इन वाहनों को खरीदा गया है या उपहार में मिले है.


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह के फरार होने पर कांग्रेस ने पंजाब और केंद्र सरकार पर जताया संदेह, कही ये बड़ी बात