Watch: जेल से रिहाई के बाद स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे लवप्रीत तूफान, बोले सो निहाल के नारों के साथ निकाला विजय जुलूस
जेल से रिहा होने के बाद लवप्रीत तूफान, अमृतपाल सिंह के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचा. लवप्रीत की जेल से रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने बोले सो निहाल के नारे लगाते हुए विजय जूलूस निकाला
Punjab News: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद तूफान और उनके संगठन के लोगों ने बोले सो निहाल के नारे लगाए. अमृतसर में विजय जूलूस निकाला गया. इसके बाद अमृतपाल सिंह और लवप्रीत तूफान ने अपने साथियों के साथ श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका. जेल से बाहर आने के बाद लवप्रीत ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं किया.
कोर्ट के आदेश के बाद लवप्रीत रिहा
गुरुवार को अजनाला थाने में हुई घटना के एक दिन बाद लवप्रीत तूफान को शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे रिहा कर दिया गया. कोर्ट ने अपहरण व मारपीट के आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रिहा करने का आदेश दिया था साथ ही एसएचओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया. पंजाब पुलिस की तरफ से एक अर्जी दी गई थी कि अपराध के समय लवप्रीत तूफान वहां मौजूद नहीं था इसलिए उसे रिहा किया जाए. जेल से रिहाई को लवप्रीत ने पंथ की जीत करार दिया. लवप्रीत ने जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उसका अपहरण और मारपीट की घटना में कोई हाथ नहीं था बल्कि उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई थी. लवप्रीत सिंह 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी है.
यह था पूरा मामला
रूपनगर जिले के रहने वाले वरिंदर सिंह नाम के युवक ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल उसके सहयोगी लवप्रीत सिंह समेत अन्य कई लोगों पर मारपीट और अपहरण का केस दर्ज करवाया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लवप्रीत सिंह और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लवप्रीत सिंह को रिहा करने के लिए वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने बुधवार को थाने के बाहर धरने की चेतावनी दी. जिसके बाद गुरुवार को अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गया. पुलिस ने जब उनके समर्थकों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने बैरिकेड तोड़ डाले इस दौरान पुलिस के साथ अमृतपाल सिंह के समर्थकों की झड़प हो गई. इस झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Kotakpura Goli Kand: SIT ने कोर्ट में पेश की 7 हजार पन्नों की चार्जशीट, पूर्व सीएम बादल समेत इन लोगों के नाम शामिल