Amritpal Singh Arrested Live Updates: अमृतपाल सिंह को लेकर असम पहुंची पंजाब पुलिस, डिब्रूगढ़ में लैंड हुआ स्पेशल विमान
Amritpal Singh Arrested Live Updates: वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को पुलिस ने रविवार को मोगा स्थित एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया. इस खबर से जुड़े और अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ...
LIVE
Background
Amritpal Singh Arrested Live Updates: पंजाब पुलिस ने 36 दिनों ने वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया. अमृतपाल सिंह, अजनाला हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था. माना जा रहा है कि पुलिस इसे असम स्थित डिब्रूगढ़ लेकर जा सकती है. इसी जेल में इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी बंद हैं. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा- अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा में गिरफ्तार किया गया. आगे की जानकारी पंजाब पुलिस साझा करेगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और फर्जी खबरें शेयर न करने की अपील की.
अमृतपाल सिंह, जिनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया गया है और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, वह 18 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद फरार था. अमृतपाल सिंह पिछले साल दुबई से लौटा था, फरवरी में साधारण समारोह में शादी के बंधन में बंध गया.
अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी पापलप्रीत सिंह को एनएसए के तहत 10 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ छह अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं. पापलप्रीत सिंह एक खालिस्तानी कार्यकर्ता हैं, अमृतसर का रहने वाला पापलप्रीत पहले 2015 में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.
इससे पहले वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया और आव्रजन अधिकारियों ने बमिर्ंघम जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी. पूछताछ के बाद कौर को अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा स्थित उनके घर भेज दिया गया था और बिना पुलिस को बताए देश छोड़कर नहीं जाने को कहा है
अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से गिरफ्तारी से बच रहा था, अपना ठिकाना बदल रहा था और कई बार तस्वीरों में दिखा. 18 मार्च को जब पुलिस ने जालंधर के रास्ते में उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तो वह मोटरसाइकिल पर भाग गया था.
'हमें मान महसूस हो रहा है': अमृतपाल के पिता
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने अमृतसर में कहा, 'हमें टीवी के माध्यम से पता चला की अमृतपाल ने खुद को पेश किया. अगर सरेंडर करने की बात होती तो वह इधर भी किया जा सकता था लेकिन जो ड्रामा होना था वह हो गया. हमें मान महसूस हो रहा है कि उसने सिख रूप में सरेंडर किया.'
असम पहुंचा अमृतपाल सिंह
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर असम पहुंच गई है. डिब्रूगढ़ में स्पेशल विमान थोड़ी देर पहले ही लैंड किया है.
अमृतपाल मामले पर 2 बजे संबोधित करेंगे CM भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतपाल गिरफ्तारी मामले को लेकर दोपहर 02:00 बजे वर्चुअल मीडिया को संबोधित करेंगे.
अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'भगोड़ा आखिर कितने दिन भागेगा. कानून के हाथ लंबे होते हैं. दहशत फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. लंबा समय लगा पंजाब को थोड़ा जल्दी होता तो अच्छा था.'
सीएम भगवंत मान की निगरानी में चला अमृतपाल अरेस्ट ऑपरेशन
सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान #अमृतपालसिंहअरेस्टऑपरेशन से जुड़ी सभी जानकारी लगातार पंजाब पुलिस से ले रहे थे. उन्हीं की निगरानी में ये पूरा ऑपरेशन पूरा हुआ है.