Amritpal Singh Arrested Live Updates: अमृतपाल सिंह को लेकर असम पहुंची पंजाब पुलिस, डिब्रूगढ़ में लैंड हुआ स्पेशल विमान

Amritpal Singh Arrested Live Updates: वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को पुलिस ने रविवार को मोगा स्थित एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया. इस खबर से जुड़े और अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ...

ABP Live Last Updated: 23 Apr 2023 02:59 PM
'हमें मान महसूस हो रहा है': अमृतपाल के पिता

अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने अमृतसर में कहा, 'हमें टीवी के माध्यम से पता चला की अमृतपाल ने खुद को पेश किया. अगर सरेंडर करने की बात होती तो वह इधर भी किया जा सकता था लेकिन जो ड्रामा होना था वह हो गया. हमें मान महसूस हो रहा है कि उसने सिख रूप में सरेंडर किया.'

असम पहुंचा अमृतपाल सिंह

पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर असम पहुंच गई है. डिब्रूगढ़ में स्पेशल विमान थोड़ी देर पहले ही लैंड किया है.

अमृतपाल मामले पर 2 बजे संबोधित करेंगे CM भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतपाल गिरफ्तारी मामले को लेकर दोपहर 02:00 बजे वर्चुअल मीडिया को संबोधित करेंगे.

अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'भगोड़ा आखिर कितने दिन भागेगा. कानून के हाथ लंबे होते हैं. दहशत फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. लंबा समय लगा पंजाब को थोड़ा जल्दी होता तो अच्छा था.' 

सीएम भगवंत मान की निगरानी में चला अमृतपाल अरेस्ट ऑपरेशन

सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान #अमृतपालसिंहअरेस्टऑपरेशन से जुड़ी सभी जानकारी लगातार पंजाब पुलिस से ले रहे थे. उन्हीं की निगरानी में ये पूरा ऑपरेशन पूरा हुआ है.

कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने अमृतपाल पर दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने कहा, 'अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. कानून अपना काम करेगा. ऐसी धारणा रखने वालों के खिलाफ कानून में पर्याप्त प्रावधान है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'

डिब्रूगढ़ जेल में NIA और IB करेगी अमृतपाल सिंह से पूछताछ

केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी और NIA की टीम भी अमृतपाल सिंह से पूछताछ कर सकती है. जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है. सूत्र के मुताबिक, डिब्रूगढ़ स्थित जेल में अमृतपाल से पूछताछ की जाएगी. 

अमृतपाल को लेकर रवाना हुई पुलिस

अमृतपाल सिंह को लेकर बठिंडा बेस से असम के लिए स्पेशल फ्लाइट रवाना हो गई है. अमृतपाल दोपहर बाद डिब्रूगढ़ जेल में होगा. पंजाब पुलिस के SP के नेतृत्व में टीम अमृतपाल को लेकर गई.

क़ानूनी कर्रवाई होगी- AAP नेता सौरभ भारद्वाज

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवंत मान की सरकार का मानना था कि क़ानूनी तौर पर गिरफ्तार कर के सजा दी जाए. क़ानूनी कर्रवाई होगी .पंजाब पुलिस को बधाई कि उन्होंने 36 दिनों के बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया . मामला संवेदनशील होने पर ही पुलिस की सूझबूझ का पता चलता है .इस मामले में सभी सरकारों का अच्छा सहयोग रहा, जिसके कारण ये गिरफ्तारी हुई है .

असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा अमृतपाल सिंह

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है. उसे पंजाब पुलिस ने आज सुबह मोगा से गिरफ्तार किया था.

वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम

पंजाब: मोगा के रोडेवाल गुरुद्वारा में सिंह साहिब ज्ञानी जसबीर सिंह रोडे ने वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम बताया-





वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह को आज पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया

पंजाब के मोगा में रोडेवाल गुरुद्वारे के बाहर की तस्वीर. यहां से वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह को आज पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था.





अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले आई

वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले आई. उसे आज सुबह मोगा से गिरफ्तार किया गया.





पुलिस ने बताया कि डिब्रूगढ़ भेजा जाएगा अमृतपाल

पुलिस ने बताया कि उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उस पर रासुका लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा.’’ पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक के खिलाफ पहले ही सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया हुआ है.

10 बजे पंजाब पुलिस प्रेस वार्ता करेगी

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के मामले में 10 बजे पंजाब पुलिस प्रेस वार्ता करेगी. इस मामले में पुलिस ने रविवार सुबह बयान जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ग्रंथी जसवीर सिंह ने दिया अहम बयान

ग्रंथी जसवीर सिंह ने कहा कि रात को यहाँ आया था . खुद कह रहा था  मैं गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद पुलिस को सरेंडर कर दूंगा. ठीक 7 बजे गिरफ्तारी दी है 

पंजाब सरकार ने अमन चैन बिगड़ने नहीं दिया

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि पंजाब के लोग भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं. पंजाब सरकार ने प्रदेश में अमन चैन को बिगड़ने नहीं दिया. आम आदमी पार्टी की सरकार कानून से किसी भी तरह का खिलवाड़ किसी को नहीं करने देगी. 

पंजाब पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील 

पंजाब पुलिस ने वारिश पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद प्रदेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पंजाब पुलिस ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इस मामले में लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. सभी समझदारी से काम लें और शांति बनाएं रखें.

अजनाला कांड के बाद से फरार था अमृतपाल

वारिश पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पिछले 36 दिनों से फरार चल रहा था. पंजाब पुलिस ने आज उसे मोगा गुरुद्वारे से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. वह अजनाला कांड के बाद से फरार चल रहा था. तभी से अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां जुटी थीं. अब अमृतपाल को सीधे डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा. 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया

पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के तत्काल बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आ गई है. आप सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अमृतपाल सिंह गुरु ग्रथ साहिब का ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता था. पंजाब सरकार ने इस संवेदनशील मामले में समझदारी और परिपक्वता के साथ काम किया और प्रदेश में अमन चैन बिगड़ने नहीं दिया. पंजाब के लोग भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार किसी को कानून से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं करने देगी. 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया

पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के तत्काल बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आ गई है. आप सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अमृतपाल सिंह गुरु ग्रथ साहिब का ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता था. पंजाब सरकार ने इस संवेदनशील मामले में समझदारी और परिपक्वता के साथ काम किया और प्रदेश में अमन चैन बिगड़ने नहीं दिया. पंजाब के लोग भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार किसी को कानून से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं करने देगी. 

पंजाब पुलिस के अधिकारी ने दी ये जानकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को  गिरफ्तार कर लिया है." सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था जब उसके और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू की गई थी. उन पर और उनके सहयोगियों पर वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों द्वारा कर्तव्य के वैध निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक मामलों के तहत मामला दर्ज किया गया था.

18 मार्च से फरार था अमृतपाल

18 मार्च से फरार था अमृतपाल- पहले 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इस बीच पुलिस ने उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अमृतपाल भागने में सफल रहा. इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह भेष बदल कर पुलिस से बचता रहा.

अमृतपाल के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका

अमृतपाल के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. माना जा रहा है कि जब पुलिस ने उनकी पत्नी पर दबाव बनाना शुरू किया तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया. अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा सकता है. फरार होने के दौरान वह सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी कर चुका था.

डिब्रूगढ़ में अभी बंद हैं ये आरोपी

अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह सहित आठ अन्य सहयोगी पहले डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद हैं. पापलप्रीत के साथ, वारिस पंजाब दे संगठन के बंदियों की जेल में कुल संख्या नौ हो गई है. इन सभी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने किया ट्वीट

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा- अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा में गिरफ्तार किया गया. आगे की जानकारी पंजाब पुलिस साझा करेगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और फर्जी खबरें शेयर न करने की अपील की.

अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से गिरफ्तारी से बच रहा था

अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से गिरफ्तारी से बच रहा था, अपना ठिकाना बदल रहा था  और कई बार तस्वीरों में दिखा. 18 मार्च को जब पुलिस ने जालंधर के रास्ते में उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तो वह मोटरसाइकिल पर भाग गया था.

पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर हवाईअड्डे पर रोका

इससे पहले  वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया और आव्रजन अधिकारियों ने बमिर्ंघम जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी. पूछताछ के बाद कौर को अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा स्थित उनके घर भेज दिया गया था और बिना पुलिस को बताए देश छोड़कर नहीं जाने को कहा है

अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए)

अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया गया है और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, वह 18 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद फरार था.

अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ लेकर जा सकती है पुलिस

 माना जा रहा है कि पुलिस इसे असम स्थित डिब्रूगढ़ लेकर जा सकती है. इसी जेल में इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी बंद हैं.

अमृत पाल सिंह गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 36 दिनों ने वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया.

बैकग्राउंड

Amritpal Singh Arrested Live Updates: पंजाब पुलिस ने 36 दिनों ने वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया. अमृतपाल सिंह, अजनाला हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था. माना जा रहा है कि पुलिस इसे असम स्थित डिब्रूगढ़ लेकर जा सकती है. इसी जेल में इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी बंद हैं. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा- अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा में गिरफ्तार किया गया. आगे की जानकारी पंजाब पुलिस साझा करेगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और फर्जी खबरें शेयर न करने की अपील की.


अमृतपाल सिंह, जिनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया गया है और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है, वह 18 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद फरार था. अमृतपाल सिंह पिछले साल दुबई से लौटा था, फरवरी में साधारण समारोह में शादी के बंधन में बंध गया.


अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी पापलप्रीत सिंह को एनएसए के तहत 10 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ छह अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं. पापलप्रीत सिंह एक खालिस्तानी कार्यकर्ता हैं, अमृतसर का रहने वाला पापलप्रीत पहले 2015 में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.


इससे पहले  वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर हवाईअड्डे पर रोक लिया गया और आव्रजन अधिकारियों ने बमिर्ंघम जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी थी. पूछताछ के बाद कौर को अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा स्थित उनके घर भेज दिया गया था और बिना पुलिस को बताए देश छोड़कर नहीं जाने को कहा है


अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से गिरफ्तारी से बच रहा था, अपना ठिकाना बदल रहा था  और कई बार तस्वीरों में दिखा. 18 मार्च को जब पुलिस ने जालंधर के रास्ते में उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तो वह मोटरसाइकिल पर भाग गया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.