Amritpal Singh Case: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए 18 मार्च से पंजाब पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है, लेकिन अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है. अमृतपाल सिंह को आखिरी बार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देखा गया था, जिसके बाद से ही राज्य की पुलिस अलर्ट पर है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इन 6 राज्यों में अलर्ट
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए 6 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा का नाम शामिल है. इन सभी राज्यों में स्थित होटलों, धर्मशालाओं में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. कुछ जगहों पर गाड़ी की चेकिंग भी की जा रही है. अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदल लिया है. ऐसे में उसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से अमृतपाल को ट्रैक कर उसके नए हुलिए की तस्वीरें समय-समय पर जारी कर रही है. ताकि खालिस्तानी समर्थक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
समर्थकों पर कार्रवाई जारी
भगोड़े अमृतपाल सिंह के समर्थकों के खिलाफ भी पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है. पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया था कि अभी तक पंजाब के अलग-अलग जिलों से 207 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से 30 लोगों को आपराधिक मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिल ने कहा कि पुलिस किसी भी बेकसूर को गिरफ्तार नहीं करेगी, और अगर करेगी भी तो उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.
लिफ्ट देने वाला भी आया सामने
जालंधर में जिस गुरुद्वारे में अमृतपाल कपड़े बदलकर भागा था, उस गुरुद्वारे का ग्रंथी पहले ही सामने आ चुका है. उसने आरोप लगाया था कि अमृतपाल और उसके तीन साथियों ने हथियारों के बल पर उनसे कपड़े मांगे थे और नहीं देनी पर उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं अब वो शख्स भी सामने आया है जिसकी जुगाड़ गाड़ी पर बाइक के साथ बैठे अमृतपाल की फोटो सामने आई थी. जुगाड़ गाड़ी के मालिक लखवीर सिंह का कहना है कि वो अमृतपाल और उसके साथ को पहचानता नहीं था. उन्होंने बाइक पेंचर होने की बात कहकर उससे लिफ्ट ली थी. मैहतपुर गांव के पास छोड़ने के बाद उसे 100 रुपए भी दिए गए थे.
ये भी पढ़ें:-