Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: जालंधर पुलिस को मिली अमृतपाल सिंह की बाइक, पिंक पगड़ी पहनकर भागते हुए CCTV में हुए था कैद

Amritpal Singh Arrest Operation News Highlights: भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ जहां 20 मार्च को NSA लगाया गया है. वहीं कोर्ट ने अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है.

ABP Live Last Updated: 22 Mar 2023 01:38 PM
भगोड़े अमृतपाल की बाइक बरामद

जालंधर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह जिस बाइक से भागा था, पुलिस ने वो बाइक बरामद कर ली है. 

अमृतपाल के घर पहुंची पुलिस

भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित उसके घर पर पहुंची. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. 

अमन-चैन बिगाड़ने वालों की खैर नहीं

अमृतसर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में अमन-चैन को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट करने के आरोप में सोनी अजनाला नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

कांग्रेस, अकाली दल के बयान पर जताई आपत्ति

पंजाब सरकार के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल पहले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे अब कार्रवाई पर आपत्ति जता रहे है. बल्कि इस मामले पर सभी को समर्थन करना चाहिए. पंजाब के 99% लोग इससे खुश हैं.

बठिंडा रेंज में 70 लोगों की गिरफ्तारी

एडीजीपी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने बताया अमृतपाल के समर्थकों पर लगातार कार्रवाई जारी है. बठिंडा रेंज से 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हम अलर्ट पर है और स्थिति शांतिपूर्ण है, लोगों पर विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

अमृतपाल का फरार होना एक रणनीति

पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अमृतपाल सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार किया जा सकता था लेकिन सर्च ऑपरेशन जालंधर इलाके में जालंधर उपचुनाव को देखते हुए किया गया था. यह सब रणनीति के तहत हो रहा है. बाजवा ने कहा हम इसके लिए सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग करते है.   

उत्तराखंड- नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

उत्तराखंड पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों की तलाश में उधम सिंह नगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर गुरुद्वारों, होटलों और क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया. 

अमृतपाल के फरार होने पर उठे सवाल

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी, मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है, इसके पीछे कोई साजिश है.

अमृतपाल की मदद करने वाले 4 गिरफ्तार

अमृतपाल की भागने में मदद करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई है, पंजाब पुलिस ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अमृतपाल को भागने में मदद की. 

बैकग्राउंड

Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: वारिस पंजाब दे के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह को खोजने के लिए आज 5वें दिन भी पंजाब पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. अमृतपाल लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है और भेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है. अमृतपाल सिंह के साथियों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है. अभी तक 154 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे 12 हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं, जिसमें से 2 राइफल भी शामिल हैं.


पुलिस जांच में सामने आया है कि पुलिस को गच्चा देकर अमृतपाल शाहकोट के गुरुद्वारा साहिब पहुंचा था. इसके बाद गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारे में ब्रीजा पार्क की थी. इस दौरान तीन-चार लोग भी उसके साथ थे. दो मोटरसाइकिल भी थीं. पिंक पगड़ी में अमृतपाल सिंह का बदला हुआ हुलिया नजर आया. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बदले हुए हुलिए की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें अमृतपाल पैंट-शर्ट पहने हुए और सिर पर पिंक पगड़ी लगाए हुए नजर आ रहा है. पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अपने बदले हुए कपड़ों में तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था. अमृतपाल के खिलाफ जहां 20 मार्च को NSA लगाया गया है. वहीं कोर्ट ने अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी है, जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा.


बताते चलें कि पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतपाल सिंह को भगाने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए लोगों से मदद के लिए 7 तस्वीरें भी जारी की है, जिसमें से कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी है. आपको बता दें कि पंजाब के तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब डिविजन अजनाला, मोहाली में वाईपीएस चौंक के आसपास के इलाके और एयरपोर्ट इलाके में अभी 23 मार्च तक इंटरनेट बंद रहने वाला है. वहीं पंजाब के बाकी जिलों में मंगलवार दोपहर 12 बजे से इंटरनेट बहाल कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: Haryana News: सेल्फी लेने के चक्कर में कोटला झील में पलटी नाव, 4 की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.