Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: अमृतपाल सिंह की तलाश और तेज, ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा

Amritpal Singh Arrest News Highlights: जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा है कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी है. हमें इनकी एक गाड़ी मिली है.

ABP Live Last Updated: 19 Mar 2023 11:31 PM
ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने किया हंगामा

ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. इंडियन हाई कमीशन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा किया.

अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित

पंजाब पुलिस का अमृतपाल सिंह अरेस्ट ऑपरेशन जारी है. वहीं अब तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह और वारिस पंजाब दे के 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. वहीं अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.

अमृतपाल की तलाश में हरियाणा पुलिस ने वाहनों की जांच तेज की

पंजाब पुलिस लगातार वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी है. इस बीच हरियाणा पुलिस ने पड़ोसी राज्य से लगी सीमा पर वाहनों की जांच तेज कर दी है.

57 जिंदा कारतूस और वॉकी-टॉकी बरामद- पंजाब पुलिस

SSP ग्रामीण जालंधर स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए हम फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी है. हमें इनकी एक गाड़ी मिली है. उसमें से एक जानलेवा हथियार, 57 जिंदा कारतूस और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद हुआ है.

अमृतपाल सिंह के काफिलें की 2 गाड़ियां सीज- पंजाब पुलिस

जालंधर डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि अमृतपाल सिंह के काफिले की दो कारें जब्त, मोटरसाइकिलों ने पुलिस को डायवर्ट करने की कोशिश की.

अमृतपाल सिंह अभी भी फरार- पंजाब पुलिस

पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि पुलिस कानून के दायरे में काम कर रही है. अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अफवाहों और झूठी खबरों पर विश्वास न करें. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें और घबराएं नहीं.

अमृतपाल सिंह के मामले में पुलिस ने मोहाली में फ्लैग मार्च निकाला

'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले के मद्देनजर पुलिस ने मोहाली में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

अमृतपाल सिंह के 7 समर्थकों की कोर्ट में हुई पेशी

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 7 समर्थकों की आज कोर्ट में पेशी हुई. सभी को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. इन सभी को शनिवार को अमृतपाल सिंह के काफिले से पकड़ा गया था.

सुनील जाखड़ का मान सरकार पर निशाना

जी20 दुनिया के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और उनके सामने ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भगवंत मान की कमजोरी के कारण पंजाब में अलगाववादियों को जो बड़े आतंकवादी संगठन नहीं मिल सके, वह भंडाफोड़ हो रहा है.

पंजाब की बदनामी हो रही है तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा- जाखड़

बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि अगर पंजाब की बदनामी हो रही है तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा, जो ऑपरेशन बिना किसी ताकत और दिखावे के हो सकता था, वो आज पूरे देश के सामने हो रहा है.

अमृतपाल सिंह को लेकर सुनील जाखड़ ने साधा मान सरकार पर हमला

पंजाब पुलिस की ओर से अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने पर बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि पंजाब में आज जो कुछ हो रहा है, वह सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की वजह से है. पंजाब के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने वाला एक स्थानीय स्तर का गैंगस्टर राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रहा है. 

पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा

जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने कहा है कि हम अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं, हमने 10 लोगों को पकड़ा है. हम जांच कर रहे हैं कि इन वाहनों को कैसे वित्तपोषित किया गया. कुछ फोन बरामद किए गए हैं, उनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है.

अमृतपाल सिंह का ISI से कनेक्शन- पंजाब पुलिस

अमृतपाल सिंह को लेकर जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने कहा है कि मेहतपुर में इंटरसेप्शन के दौरान सामने वाली कार ने पीछा करने के दौरान छलांग लगा दी।. हमने अन्य दो कारों को बरामद कर लिया है. हमने सात अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. उनके कुछ पाकिस्तान-आईएसआई लिंक थे.

अमृतपाल सिंह को लेकर डीआईजी ने क्या कहा?

जालंधर रेंज के डीआईजी स्वपन शर्मा ने कहा है कि हमें अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था, पीछा करते हुए वह हमसे आगे एक लेन की लिंक रोड पर आ गया. हमसे आगे निकलने के दौरान वह 5-6 मोटरसाइकिल सवारों से टकरा गया, कुछ हमें पीछा करने से रोकने के मकसद से थे.

गुरदासपुर में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

गुरदासपुर के एसएसपी ने नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले के नागरिकों में विश्वास बहाली के उपाय किए जाएंगे.

अमृतपाल सिंह पर एक और केस दर्ज

अवैध हथियार मामले में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण: पुलिस

एसएसपी सतिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण है.

अब तक अमृतपाल सिंह की मर्सिडीज का सुराग नहीं

पंजाब में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच अमृतपाल सिंह के मर्सिडीज का सुराग नहीं मिला है, लेकिन लोकेशन की ट्रैकिंग जारी है.

पुलिस रिमांड की मांग

एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल के जिन साथियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की तैयारी की जा रही है. जल्द इससे पूछताछ की जाएगी. वही अमृतपाल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

एसएसपी की जनता से अपील

एसएसपी सतिंदर सिंह ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति व्यवस्था बनाए रखे. वही उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण है.

जल्द गिरफ्तार होगा अमृतपाल

एसएसपी सतिंदर सिंह ने  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अमृतपाल सिंह को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है.

अजनाला हिंसा के आरोप में 7 गिरफ्तार

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी सतिंदर सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला पुलिस स्टेशन में की गई हिंसा के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अमृतपाल के साथियों से हथियार बरामद

एसएसपी सतिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि अमृतपाल के साथियों पर कार्रवाई के दौरान गैरकानूनी तरीके से रखे गए कई हथियार बरामद किए गए है, वही कई राउंड गोलियां भी बरामद की गई है. 

अमृतपाल के साथियों को डिब्रूगढ़ ले गई पुलिस

भगौड़े अमृतपाल सिंह के साथियों पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम चार संदिग्धों को असम के डिब्रूगढ़ ले गई है. इन संदिग्धों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.


 

जालंधर में फ्लैग मार्च

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जहां पंजाब पुलिस प्रदेश में सघन तलाशी अभियान चला रही है. वही जालंधर में पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला.





NIA की कस्टडी में अमृतपाल के साथी

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है. पुलिस लगातार उसके सहयोगियों पर शिकंजा कस रही है. जहां अब 78 लोंगो को गिरफ्तार किया जा चुका था, वही अब NIA ने अमृतपाल के चार साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें वो डिब्रूगढ़ लेकर जा रही है.

20-25 K.M तक अमृतपाल के पीछे रही पुलिस

जालंधर सीपी केएस चहल ने बताया कि पुलिस ने करीब  20-25 किलोमीटर तक अमृतपाल सिंह का पीछा किया इस दौरान वो भागने में कामयाब रहा. हथियार और 2 कारें जब्त की गई हैं. तलाश जारी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.





20 मार्च तक बंद रहेगा इंटरनेट

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ आज रविवार को भी पंजाब पुलिस का अभियान जारी है. वही पंजाब में जो इंटरनेट सेवा रविवार दोपहर 12 बजे तक बंद की गई थी, उसे और बढ़ा दिया है अब 20 मार्च तक पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.  


 

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों का अलर्ट

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर भेजी जा रही झूठी जानकारियों पर यक़ीन ना करें. फेक आइडीज़ से पाकिस्तान में बैठे ख़ालिस्तानी पंजाब के लोगो को इस तरह की पोस्ट से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
पंजाब सरकार ने फिर साफ किया है कि ना तो अमृतपाल अभी गिरफ़्तार नहीं हुआ है और पंजाब में हालात सामान्य हैं.

अमृतपाल सिंह के पिता का पहला बयान

अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित करने के बाद उसके पिता का बयान भी सामने आया है. अमृतपाल के पिता तरसेम का कहना है कि उसके बेटे को तब क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया जब वो घर पर था. तरसेम ने दावा किया है कि पुलिस ने उसके घर की 3-4 घंटे तक तलाशी ली मगर उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला. तरसेम ने चिंता जताते हुए कहा कि उसके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है. 

पुलिस को नकोदर में मिली अमृतपाल की गाड़ी

पंजाब पुलिस ने जालंधर जिले के नकोदर एरिया में देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया. सरिन्ह गांव में तलाशी अभियान की अगुवाई खुद जालंधर पुलिस कमिश्नर ने की. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह भगौड़ा है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. वही बताया जा रहा है कि पुलिस को नकोदर में अमृतपाल की गाड़ी खड़ी हुई मिली थी.

पंजाब में आज नहीं चलेंगी सरकारी बसें

पंजाब में आज से दो दिन सरकारी बसें नहीं चलेंगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह के समर्थक बसों में तोड़फोड़ कर सकते हैं. इसीलिए यह फैसला लिया गया है. वहीं पीआरटीसी की बसें चलेंगी या नहीं, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस का वाहन चेंकिंग अभियान

राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि खालिस्तानी हमदर्द 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है, जालंधर-मोगा रोड का दृश्य जहां पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है





अमृतपाल सिंह के घर पर पुलिस की तैनाती

अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर तैनात पंजाब पुलिस के जवान.





बैकग्राउंड

Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: 'वारिस पंजाब दे' के भगोड़े प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस का ऑपरेशन (Amritpal Singh Arrest Operation) दूसरे दिन भी जारी है. पूरे राज्य में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इस वक्त चप्पे-चप्पे पर पैरा मिलिट्री फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिसकर्मियों की तैनाती है. केंद्र सरकार भी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है और ऑपरेशन का हर अपडेट ले रही है. जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि, अमृतपाल सिंह के सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसको भी अरेस्ट कर लेंगे. इंविस्टिगेशन जारी है.


अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. हर गाड़ी की तलाशी के बाद ही गांव में एंट्री दी जा रही है. साथ ही, पंजाब के बड़े गुरुद्वारों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है और पुलिस अमृतपाल सिंह को पनाह देने वालों की ट्रैकिंग कर रही है. पुलिस की तरफ से पंजाब के लोगों से अपील की गई है कि वो शांति-सद्भाव बनाए रखें और न घबराएं. इसके अलावा फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है. पंजाब पुलिस ने वन-डे-एक्शन में अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक माने जाने वाले दलजीत कलसी को भी गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब अमृतपाल सिंह के करीबियों को एनएसए के तहत डीटेन करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


आपको बता दें कि कल अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में उसके समर्थक मोहाली में सड़कों पर उतर आए थे. 'कौमी इंसाफ मोर्चा' के निहंगों ने तलवारें और डंडे लेकर चंडीगढ़ की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया और एयरपोर्ट रोड भी जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर तैनात कर दिए और समर्थकों की बढ़ती भीड़ पर काबू पाया. इसके बाद अमृतपाल के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर कर दावा भी किया कि पंजाब पुलिस उनका पीछा कर रही है. हालांकि राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोपी अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.