Punjab News:  वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. वही लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अमृतपाल सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद ने कहा है कि अगर अमृतपाल गुरु का सच्चा सिख होता तो उसे मैदान छोड़कर भागने की जरूरत नहीं होती. वो गिदड़ की तरह भागता फिर रहा है. अमृतपाल की असलियत लोगों के सामने आ गई है. 


‘युवाओं को गुमराह करना अमृतपाल का मकसद’
कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अमृतपाल का मकसद युवाओं को गुमराह करना था. पुलिस उसके पीछे पड़ी तो गिदड़ बना गली-गली भागता फिर रहा है. बिट्‌टू ने कहा कि अमृतपाल सिखी चोला पहनकर बहरूपिया बनकर आया था. जो कहता था खालिस्तान बनाने के लिए कुर्बानी देनी होगी तो वो सबसे पहले गोली खाएंगा, लेकिन आज कही जाकर छिप गया है. बिट्‌टू ने कहा कि अभी अमृतपाल सिंह की और सच्चाई लोगों के सामने आएगी.






अमृतपाल के सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा
वही आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह के सहयोगियों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक उसके 112 सहयोगियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को जहां 78 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी, वही 34 सहयोगियों की गिरफ्तारी रविवार को की गई.


वहीं अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. वही पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है, इसके अलावा पंजाब रोडवेज की बसों को भी सोमवार और मंगलवार तक के लिए बंद किया गया है. इसके अलावा नकोदर थाना पुलिस अमृतपाल सिंह की मर्सडीज कार भी खाने लेकर पहुंची है. जिसका नंबर HR 72E 1818 है. दावा है कि अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से फरार हुआ था.


यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 10 महीने बाद भी सरगना तक नहीं पहुंच पाई पुलिस, परिवार ने उठाए सवाल