Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन जारी, अब करीबी दलजीत कलसी को गुरुग्राम से हिरासत में लिया
Amritpal Singh Arrest Operation News: पंजाब पुलिस दलजीत कलसी को एनएसए के तहत डीटेन कर सकती है. दलजीत कलसी डीएलएफ गुरुग्राम में रहता है. वह दीप सिद्धू और वारिस पंजाब दे से जुड़ा हुआ है.
Daljeet Kalsi Arrest: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के मार्गदर्शक दलजीत कलसी को गुरुग्राम (Gurugram) से हिरासत में ले लिया है. दलजीत कलसी डीएलएफ (DLF) गुरुग्राम में रहता है. दलजीत कलसी, दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और वारिस पंजाब दे से जुड़ा हुआ है. पंजाब पुलिस दलजीत कलसी को एनएसए (NSA) के तहत डीटेन कर सकती है. अमृतपाल सिंह के करीबियों को एनएसए के तहत डीटेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. अमृतपाल सिंह पर भी एनएसए के तहत सख्त करवाई हो सकती है.
अमृतपाल सिंह की मर्सिडीज गाड़ी उसका चाचा हरजीत सिंह चला रहा था. हरजीत सिंह भी अंडरग्राउंड है. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल तीन गाड़ियों के साथ निकला था, आगे मर्सिडीज थी और पीछे दो एंडेवर गाड़ियों में उसके बन्दूकों के साथ लैस बॉडीगार्ड. दोनों एंडेवर और बॉडीगार्ड को हथियारों समेत मेहतपुर के बाजार में पुलिस ने ओवरपॉवर किया, जबकि टक्कर लगने से एक एंडेवर गाड़ी बीच रास्ते में आ गई और अमृतपाल सिहं मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.
अमृतपाल सिंह को पनाह देने वालों हो रही ट्रैकिंग
अमृतपाल सिंह को पनाह देने वालों की ट्रैकिंग की जा रही है. अमृतपाल सिंह के तरन तारन जिले में अंडरग्राउंड होने के संकेत मिले. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के संपर्क में रहने वाले कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इस बीच पंजाब में बड़े गुरुद्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
पंजाब में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद
बता दें कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की खबरों के बीच शनिवार को पंजाब के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गईं. वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल सिंह के 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया है.