Amritpal Singh Arrested: 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत की गई है. पंजाब पुलिस के आईजी सुख चैन गिल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी साझा की है. आईजी गिल ने बताया कि, ' खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडेवाला गांव में स्थित गुरुद्वारे में छिपा है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुरुद्वारे को चारो तरफ से घेर लिया. मर्यादा के अधीन पुलिस गुरुद्वारे के अंदर नहीं गई. अमृतपाल ने खुद को घिरा देख खुद बाहर आकर सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर पुलिस को गिरफ्तारी दी.'
माहौल खराब करने वालों को चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी सुख चैन गिल ने पंजाब के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने चेताते हुए कहा कि असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश ना करें. किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की जरूरत नहीं है. पंजाब पुलिस के द्वारा ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गिल ने साफ किया कि पंजाब में अभी कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र बना हुआ है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई अशंका नहीं है. लेकिन अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करने पर बख्शा नहीं जाएगा.
डिब्रूगढ़ जेल में रहेगा अमृतपाल सिंह
आईजी गिल ने आगे बताया कि सुरक्षा के लिहाज से अमृतपाल सिंह को स्पेशल फ्लाइट से असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. दोपहर तक फ्लाइट वहां लैंड करेंगी. उसके कुछ साथी भी वहां बंद हैं. सूत्रों की मानें तो अमृतपाल सिंह से एनआईए और आईबी भी पूछताछ कर सकती है. सूत्रों ने भी जानकारी दी है कि अमृतपाल के मूवमेंट की पूरी जानकारी लगातार पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ शेयर की जा रही थी. ये पूरा ऑपरेशन उन्हीं की निगरानी में पूरा हुआ है.