Punjab News: अजनाला हिंसा के बाद अचानक सुर्खियों में आए अमृतपाल के बारे में आखिर किसी को नहीं पता था कि वारिस पंजाब दे के संगठन की आड़ में अमृतपाल क्या-क्या करता है. बीती 10 फरवरी को ही अमृतपाल लंदन की किरणदीप कौर के साथ शादी के बंधन में बंधा था. अमृतपाल ने अपनी शादी कार्यक्रम को बड़ा ही सीक्रेट रखा था यहां तक की अपनी शादी की बुकिंग भी किसी और के नाम से की थी. लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो केवल एक किरणदीप कौर ही थी जिसे अमृतपाल के सभी राज पता होंगे, यानि अमृतपाल की असली राजदार पत्नी किरणदीप कौर को माना जा सकता है.  


2022 में हुई थी अमृतपाल की वापसी
अमृतसर जिले की बाबा बकाला तहसील के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल का जन्म 1993 में हुआ था. बारहवीं तक पढ़ाई करने के बाद साल 2012 में काम के लिए अमृतपाल दुबई चला गया था. लेकिन साल 2022 में अमृतपाल वापस आ गया था और वारिस पंजाब दे का मुखिया बन गया था. उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों से पता चलता है कि करीब 5 सालों से वो सिखों के मुद्दों पर बोलता रहा था.  


पत्नी ने खुद को बताया था अमृतपाल की दूसरी पसंद
अमृतपाल के फरार होने पर पत्नी किरणदीप कौर ने कहा था कि वो उनकी दूसरी पंसद है अमृतपाल की पहली पसंद सिख धर्म का प्रचार करना है और वो उनकी दूसरी पसंद है. किरणदीप ने कहा था कि अमृतपाल पंजाब के लोगों के लिए भी आवाज उठाता रहा है. वो धर्म के प्रचार के वीडियो सोशल मीडिया पर ड़ालता रहता था जिसे उसने कई बार सुना और देखा है. वो सोशल मीडिया के माध्यम से ही उसके संपर्क में आई थी. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि अमृतपाल से उसकी शादी होगी. पहली बार इंस्टाग्राम पर ही उसकी मुलाकात हुई थी. किरणदीप कौर ने कहा वो खुद आध्यात्मिक विचारों वाली है, ना ही वो नॉन वेज खाती है ना ही ड्रिंक करती है इसलिए वो अमृतपाल को पसंद आई. 


अमृतपाल को छोड़कर नहीं जाएगी
अमृतपाल की फरारी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान किरणदीप कौर ने कहा था कि वो अमृतपाल को छोड़कर नहीं जाएगी. उसने अमृतपाल के लिए अपनी नौकरी और परिवार छोड़ा है अब अमृतपाल को इस हाल में छोड़कर नहीं जाएगी. कौर ने कहा था कि अमृतपाल के साथ वो अभी तक किसी कार्यक्रम में नहीं गई है, ना ही अमृतपाल उसको लेकर जाना चाहता था. क्योंकि वो चाहता कि कोई उसे अमृतपाल के नाम से पहचाने औऱ भविष्य में कोई समस्या पैदा ना हो. हमने ये फैसला नहीं किया कि हमेशा पंजाब में ही रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrested Live Updates: अमृतपाल को लेकर बठिंडा से रवाना हुई पंजाब पुलिस, स्पेशल फ्लाइट से ले जा रही डिब्रूगड़ जेल