Amritpal Singh Arrest: बिना एक गोली चले गिरफ्तार हुआ अमृतपाल, CM भगवंत मान की अगुवाई में चलाया गया पूरा ऑपरेशन
Amritpal Singh Police Custody: पंजाब पुलिस ने आखिरकार 36 दिनों के बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम मान को हर मूवमेंट की जानकारी देते हुए अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया.
![Amritpal Singh Arrest: बिना एक गोली चले गिरफ्तार हुआ अमृतपाल, CM भगवंत मान की अगुवाई में चलाया गया पूरा ऑपरेशन Amritpal Singh arrested without firing a shot, the entire operation was conducted under the leadership of CM Bhagwant Mann Amritpal Singh Arrest: बिना एक गोली चले गिरफ्तार हुआ अमृतपाल, CM भगवंत मान की अगुवाई में चलाया गया पूरा ऑपरेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/4d852e5d98f17ee3edc1dbee088a4d931682229275614449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों से बड़ी जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल के मूवमेंट की पूरी जानकारी पुलिस से लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को दी जा रही थी. पिछले एक महीने में एक-एक करके अमृतपाल के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया गया. 18 मार्च से शुरू हुए इस अभियान की शुरुआत की गई. सीएम मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. हालांकि सीएम मान की अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को जब सूचना मिली थी कि अमृतपाल रोडेवाला गांव में मौजूद है. इसके बाद उन्होंने बड़े सतर्कता से काम लेते हुए अमृतपाल की गिरफ्तारी का प्लान बनाया. इस बार पुलिस किसी भी हाल में अमृतपाल को भागने नहीं देना चाहती थी. इसके लिए पहले पंजाब पुलिस के जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया था. इसके बाद अमृतपाल के रोडेवाला गांव के गुरुद्वारे में होने की सूचना के बाद गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई. अब अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है.
पंजाब पुलिस ने जनता को दिया धन्यवाद
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के आईजी सुख चैन गिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अमृतपाल के गिरफ्तारी ऑपरेशन के दौरान पंजाब की जनता ने शांति बनाए रखी इसके लिए हम पंजाब की जनता का धन्यवाद करते है.
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
आईजी सुख चैन गिल की तरफ से अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा गया कि पंजाब में लोग शांति व्यवस्था बनाए रखे, जिस तरह पुलिस का सहयोग किया है वैसे ही पुलिस का आगे भी सहयोग करते रहे. गिल ने कहा कि इस दौरान कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश ना करें. अन्यथा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Watch: जिस गुरुद्वारे से गिरफ्तार हुआ अमृतपाल, वहां के ग्रंथी ने दी अहम जानकारी, कहा- उसने खुद सरेंडर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)