Amritpal Singh Arrest Operation: 'वारिस पंजाब दे' के चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है. इसी के चलते पंजाब पुलिस (Punjab Police) को हाई अलर्ट पर रखा गया है और 9168 नंबर वाली स्विफ्ट कार की तलाशी की जा रही है. सूत्रों से खबर है कि होशियारपुर फगवाड़ा रोड पर मरनई गांव में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अमृतपाल सिंह अपनी इनोवा कार छोड़कर स्विफ्ट से फरार हुआ था. अब पुलिस की कई टीमें नाकाबंदी कर हर गाड़ी की चेकिंग कर रही है और उसके बाद ही उसे आगे जाने दे रही है.
होशियारपुर में होने की आशंका
पंजाब पुलिस सूत्रों की मुताबिक, पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल सिंह अभी भी जालंधर या होशियारपुर के ग्रामीण इलाके में ही कहीं रुका हुआ है और मौका पाते ही अमृतसर की ओर रवाना होने का प्रयास करेगा. यही वजह है कि पंजाब पुलिस ने होशियारपुर, नवांशहर ,जालंधर और कपूरथला जिले को हाई अलर्ट जोन में रखा है और हर आने-जाने वाले पर खास निगाह रखी जा रही है. हालांकि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है. फिलहाल सरकार अमृतपाल सिंह द्वारा जारी वीडियो की लॉकेशन पता करने और उसे इंटरनेट समेत हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कराने का काम कर रही है.
स्वर्ण मंदिर में कर सकता है सरेंडर
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर करने की तीन शर्तें रखी हैं. पहली शर्त है कि उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए. दूसरी शर्त- उसे पंजाब की जेल में रखा जाए. तीसरी शर्त जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए. पुलिस को ये भी आशंका है कि वो मीडिया के सामने स्वर्ण मंदिर में जाकर सरेंडर कर सकता है. इसी के चलते वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के मताबिक, पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे हैं. ऐसे में अमृतपाल दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है या अकाल तख्त के जत्थेदार वहां जा सकता है. हालांकि सभी जगह पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:- Amritpal Singh: पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, जालंधर के SSP समेत 6 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर