Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का प्रमुख अमृतपाल सिंह लगातार पंजाब पुलिस (Punjab Police) से बचकर भागा-भागा फिर रहा है. इस दौरान अमृतपाल सिंह पंजाब से हरियाणा (Haryana) होते हुए यूपी (UP) तक पहुंच गया था. यही नहीं दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) में भी अमृतपाल सिंह के दिखने का दावा किया जा रहा है. अमृतपाल सिंह पिछले 12 दिनों से फरार है और लगातार अपना हुलिया बदल रहा है. वारिस पंजाब दे का प्रमुख पुलिस को चकमा देने के लिए अपना रंग-रूप बदला रहा है और अभी तक इसमें वह कामयाब भी रहा है.


अमृतपाल सिंह कभी सीसीटीवी फुटेज में बिना पगड़ी के नजर आ चुका है तो कभी काला चश्मा और हाथ में कैन लिए हुए दिखा. 18 मार्च से पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूंढ रही है. बताया जा रहा है कि इस समय अमृतपाल सिंह पंजाब में छुपा हुआ है और वह दमदमा साहिब में सरेंडर कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक उसने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं. पहली शर्त में उसने कहा है कि गिरफ्तारी को सरेंडर दिखाया जाए. दूसरी शर्त है कि उसे पंजाब की जेल में ही रखा जाए. वहीं तीसरी शर्त ये है कि जेल या कस्टडी में पिटाई न हो.


कब-कहां दिखा अमृतपाल सिंह?


18 मार्च- अमृतपाल सिंह अमृसतर से फरार
19 मार्च- इस दिन जालंधर में दिखा अमृतपाल सिंह. इस दौरान उसने पगड़ी पहनने के साथ-साथ चश्मा लगा रखा था.
20 मार्च- जालंधर के बाद अमृतपाल सिंह पटियाला में नजर आया था. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वह फोन पर बात करते हुए जा रहा था.
20 मार्च- इसी दिन अमृतपाल सिंह की कुरुक्षेत्र से भी एक तस्वीर सामने आई.
21 मार्च- अमृतपाल सिंह 21 मार्च को दिल्ली में दिखा.
23 मार्च- इस तारीख को वह यूपी के लखीमपुर में नजर आया.
28 मार्च- इसके बाद अमृतपाल सिंह का एक बार फिर पंजाब के होशियारपुर में लोकेशन मिला. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के साथ-साथ उसका साथी पप्पल प्रीत सिंह भी है. इस दौरान पुलिस ने लोकेशन फॉलो भी किया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया.


ये भी पढ़ें- Exclusive: इनोवा छोड़ी, दीवार फांदकर खेतों में भागा, कैसे पंजाब पुलिस के हाथ आते-आते बचा अमृतपाल सिंह?