Amritpal Singh Arrest News: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह जिस कार से भागा था वो बरामद हुई, पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये बात बताई है. वहीं पुलिस ने कहा है कि पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण है, कानून व्यवस्था सामान्य है. सीएम भगवंत मान भी अधिकारियों से लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं. दूसरे राज्यों और एजेंसियों से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. किसी को भी गैरकानूनी गिरफ्तारी में न रखा गया है न रखा जाएगाा. पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अब तक 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अमृतपाल सिंह अभी फरार है.
सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. साथ ही एनएसए लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह हुलिया बदलकर भागा था. पुलिस ने एक तस्वीर भी जारी की है. पुलिस ने बताया कि सेंट्रल एंजेंसी का हमें सहयोग मिल रहा है. जिस ब्रेजा कार में अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. अमृतपाल सिंह के भागने में चार लोगों ने मदद की.
'अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी होने पर दी जाएगी सूचना'
पंजाब के आईजीपी ने कहा कि अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले चार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट लगाया गया है. एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि अमृतपाल सिंह भागने के बाद नंगल अंबियन गांव (जालंधर जिले में) के गुरुद्वारे में गया और फिर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले. पकड़े गए 4 लोगों से पूछताछ में यह पता चला. उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है. लोगों को शक है, लेकिन मुख्य आरोपी (अमृतपाल सिंह) अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. जैसे ही गिरफ्तारी होगी, हम आपको सूचित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Kotkapura Firing Case: कोटकपूरा फायरिंग मामले में सुखबीर बादल को राहत, हाई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत