CM Bhagwant Mann On Jathedar: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब (Sri Akaal Takhat Sahib) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) पर निशाना साधा. सीएम मान ने जत्थेदार पर बादलों का पक्ष लेने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए कई जत्थेदारों का इस्तेमाल किया. सीएम मान ने कहा कि सभी जानते हैं कि आप और एसजीपीसी (SGPC) बादलों का पक्ष लेते रहे हैं. इतिहास देखिए कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया. अच्छा होता यदि आप बेअदबी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब स्वरूपों के लिए अल्टीमेटम जारी करते, न कि हंसते-बसते लोगों को भड़काने के लिए.
गौरतलब है कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोमवार को राज्य सरकार को उन सभी युवकों को रिहा करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिन्हें खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिया गया है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के लिए भी राज्य सरकार की निंदा की थी.
'सिख समुदाय का गुस्सा उबलता रहेगा'
सिखों की सर्वोच्च पीठ अकाल तख्त के जत्थेदार ने यहां सिख संगठनों, बुद्धिजीवियों, सिख वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें 18 मार्च को अमृतपाल के नेतृत्व वाले संगठन वारिस पंजाब दे से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पंजाब के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई. जत्थेदार ने सभा को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार को सभी सिख युवकों को रिहा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया और कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो सिख समुदाय का गुस्सा उबलता रहेगा.
जत्थेदार बोले- निर्दोष सिखों की पूरी मदद करेंगे
उन्होंने कुछ टीवी चैनलों पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने कथित तौर पर उन युवकों को अलगाववादी बताकर सिखों के खिलाफ नफरत फैलाई. जत्थेदार ने कहा कि वह उन 'निर्दोष सिखों' की पूरी मदद करेंगे, जिन्हें इस मामले में पकड़ा गया है. जत्थेदार ने दावा किया कि लगभग 400 सिख युवकों को 'गिरफ्तार' किया गया था और 198 को रिहा कर दिया गया है, लेकिन सिख समुदाय सभी गिरफ्तार सिखों की रिहाई चाहता है.
ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल की पत्नी किरणदीप बोली, धर्म का प्रचार उसकी पहली पसंद, मैं दूसरी...