Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस लगातार जुटी हुई है. वही अब अमृतपाल सिंह के भागने को लेकर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार पर भी सवाल उठने लगे है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी, मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है, इसके पीछे कोई साजिश है.

  


पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. 


अमृतपाल को बताया था एजेंसी का आदमी 
वही आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर भगोड़े अमृतपाल पर निशाना साधा था. बिट्टू ने कहा था कि अगर अमृतपाल गुरु का सच्चा सिख होता तो उसे मैदान छोड़कर भागने की जरूरत नहीं होती. क्या कभी बाणे वाला सिख भी इस तरह भागता है. वो तो गीदड़ की तरह भाग रहा है, उसकी असलियत लोगों के सामने आ गई है. अमृतपाल अगर सही था तो उसे पंजाब पुलिस के सामने गिरफ्तारी देनी चाहिए थी. लेकिन वो तो लोगों के बच्चों को मरवाने आया है, वो एजेंसी का आदमी है. 


रंधावा ने पुलिस की कार्रवाई को बताया सराहनीय 
पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तो ट्वीट कर पंजाब पुलिस की सराहना की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि देर से ही सही लेकिन पंजाब पुलिस की कार्रवाई का वो स्वागत करते है. पंजाबियों से विनती है कि वो अफवाहों पर विश्वास ना करें. इसके अलावा पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अमृतपाल पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर कहा था कि भगवंत मान सरकार ने यह कदम उठाने में देरी की है. वही पंजाबवासी अमन शांति और भाईचारा बनाए रखें, कानून को अपने हिसाब से काम करने दें.


यह भी पढ़ें: Chandigarh: हरियाणा विधानसभा में अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर भड़की किरण चौधरी, कही ये बड़ी बात