Punjab Internet Ban: पंजाब में इंटरनेट बैन को लेकर आया नया आदेश, जानिए- अब किन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट?
Amritpal Singh Case: पंजाब के तरन तारन, फिरोजपुर जिलों में 24 मार्च यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. इसके पहले आज तक इंटरनेट बंद करने का आदेश था.
![Punjab Internet Ban: पंजाब में इंटरनेट बैन को लेकर आया नया आदेश, जानिए- अब किन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट? Amritpal Singh Case: Mobile Internet Services to Remain Suspended in Punjabs Tarn Taran Ferozepur Punjab Internet Ban: पंजाब में इंटरनेट बैन को लेकर आया नया आदेश, जानिए- अब किन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/cfbff586562e0470b78121ce0a9d42f21679559823593489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Internet Ban: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश के चलते पंजाब के तरन तारन और फिरोजपुर जिले में शुक्रवार दोपहर यानी 24 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. इससे पहले तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब डिविजन अजनाला समेत मोहाली में वाईपीएस चौक के साथ-साथ एयरपोर्ट रोड के इलाके मे 23 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश था.
गौरतलब है कि तरन तारन और फिरोजपुर में 24 मार्च दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट पर रोक रहेगी. पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का आज छठा दिन है, लेकिन पुलिस के मुताबिक अमृतपाल अभी तक फरार है. खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में माहौल न बिगड़े इसके लिए पंजाब पुलिस अलर्ट पर है.
पुलिस ने तेज किया सर्च ऑपरेशन
दरअसल, पंजाब पुलिस लगातार वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस उसके समर्थकों पर भी लगातार शिकंजा कसती जा रही है. ऐसे में पुलिस ने उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' खिलाफ शनिवार को कार्रवाई शुरु की थी. इसके बाद से अब तक पुलिस ने उसके संगठन से जुडे़ 114 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 19-20 की दरमियानी रात अमृतपाल सिंह के चाचा हरप्रीत सिंह और उसके ड्राइवर ने भी पुलिस को सरेंडर कर दिया था. वहीं अब तक अमृतपाल के 154 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया है कि अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है, साथ ही अमृतपाल के साथियों पर एनएसए लगाया गया है.
वहीं इस ममाले को लेकर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सोनी अजनाला नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अमृतसर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पंजाब में अमन-चैन बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू की बेगुनाही वाली पेन ड्राइव CM भगवंत मान तक पहुंची, नवजोत कौर ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)