Punjab DGP On Amritpal Singh: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने सोमवार को अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी शरारती तत्व है, जिनको विदेशी ताकतों, आईएसआई (ISI) का सपोर्ट है, उनको पंजाब का माहौल खराब नही करने देंगे. डीजीपी ने कहा कि विदेशों में बैठे पंजाबियों को कहना चाहता हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था कायम है. पंजाब में अमन-शाति है. पंजाब के बारे कोई गलतफहमी है तो उसे राज्य में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछ कर दूर करें.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस कानून के लिए अकाउंटेबल है, जो शख्स वाटेंड है, हम उसे पकड़ेंगे. वांछित लोगों को कानून के समक्ष समर्पण कर देना चाहिए. राज्य में मुश्किल से कायम की गई शांति को भंग करने नहीं दिया जाएगा. पुलिस कानून के तहत वांछित लोगों को पकड़ लेगी और बेहतर होगा कि ऐसे लोग कानून के सामने समर्पण कर दें. उन्होंने कहा कि सबको कानूनी अधिकार प्राप्त हैं और कानूनी प्रक्रिया भी है.
'धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए'
वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के किसी धार्मिक स्थल में शरण लेने को लेकर डीजीपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल व्यक्तिगत कारणों के लिए नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए." गौरव यादव ने कहा, "जो भी शरारती तत्व, चाहे उन्हें आईएसआई का समर्थन हो, पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी योजनाओं को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह
गौरव यादव ने कहा, "यहां पंजाब में स्थिति बिल्कुल सामान्य है. अमेरिका और कनाडा में रहने वाले हमारे पंजाबी भाइयों को मैं बताना चाहता हूं कि पंजाब में पूरी तरह से शांति है. वह जाहिर तौर पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का हवाला दे रहे थे जो 18 मार्च से फरार है, जब पुलिस ने उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस प्रमुख ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की और कहा, "हम पंजाब में शांति बनाए रखेंगे. हम शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेंगे."
ये भी पढ़ें- Punjab News: सीएम आवास के पास NTT का विरोध प्रदर्शन, पुलिस धक्का-मुक्की में महिला बेहोश