Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के आठ सहयोगी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के वकीलों ने कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद अमृतपाल के इन 8 सहयोगियों से जेल में मुलाकात की. पंजाब पुलिस ने अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि एसजीपीसी के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता भगवंत सिंह सियालका के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल असम गया था.
अमृतपाल के सहयोगियों को मिली कानूनी सहायता
असम की डिब्रूगढ़ जेल गए एसजीपीसी के सदस्यों के साथ प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता मनदीप सिंह सिद्धू और रोहित शर्मा भी शामिल थे. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि अकाल तख्त के जत्थेदार के आदेश के बाद डिब्रूगढ़ में रासुका के तहत कैद युवकों के मामलों पर नजर रखी जा रही है. एसजीपीसी के कानूनी विशेषज्ञों ने मुलाकात के बाद अपना काम शुरू कर दिया है. धामी ने कहा कि डिब्रूगढ़ में हिरासत में रखे गए आठ लोगों को कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है. कानूनी विशेषज्ञों की टीम ने गिरफ्तार युवकों और डिब्रूगढ़ जेल प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात के बाद आगे की रणनीति तैयार की है.
अमृतपाल के एक ओर सहयोगी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पपलप्रीत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों अमृतपाल के साथ पपलप्रीत ही उसके साथ भागता हुआ नजर आया था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए पपलप्रीत आईएसआई के सीधे संपर्क में है. पपलप्रीत पर UAPA समेत पहले से कई मामले दर्ज हैं. अमृतपाल के चाचा चाहते थे, लेकिन पपलप्रीत ही था जिसने अमृतपाल को सरेंडर नहीं करने दिया. बल्कि उसे फरार होने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: Haryana: सोनीपत में मस्जिद में तोड़फोड़ मामले में 19 के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 10 लोग गिरफ्तार