Punjab: अमृतपाल सिंह की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोके जाने से अकाल तख्त के जत्थेदार नाराज, बोले- 'सरकार को इस...'
Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और इसके बाद अधिकारियों ने उसे वापस लौटा दिया था. वह लंदन जाने की फिराक में थी.
Amritpal Singh Wife Kirandeep Kaur News: भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर रोके जाने पर श्री अकाल तख्त (Shri Akal Takht) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Gyani Harpreet Singh) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह की पत्नी को इस तरह रोका जाना ठीक नहीं है, सरकार को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए, अमृतपाल सिंह की पत्नी को अपने घर जाने से रोकना ठीक नहीं है. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार ऐसा माहौल क्यों बना रही है.
अमृतसर में अमृतपाल सिंह की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोके जाने और उन्हें वापस भेजे जाने की खबर पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार बेवजह अमृतपाल सिंह की पत्नी को परेशान कर रही है, पुलिस उससे पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. उसके खिलाफ (किरणदीप कौर) कोई एफआईआर भी नहीं है. वो एक ब्रिटिश नागरिक है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार को लगता है कि उससे पूछताछ करनी जरूरी है तो पूछताछ के लिए उसके घर जाया जा सकता है. जत्थेदार ने कहा कि यदि वह अपने घर जाना चाहती है तो उसे रोकना ठीक नहीं है. खासकर जब, जब उसने कोई क्राइम नहीं किया है.
लंदन जा रही थी किरणदीप कौर
बता दें कि अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और अधिकारियों ने वापस लौटा दिया था. वह लंदन जाने की फिराक में थी, लेकिन उसे फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया. वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में ब्रिटेन की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी. फिलहाल वह अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रहती है.
पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 18 मार्च को जाल बिछाया था. इस दौरान पुलिस ने उसके कई साथियों को तो गिरफ्तार किया लेकिन अमृतपाल भागने में कामयाब रहा. तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन वह भेष बदल-बदलकर लगातार पुलिस को छका रहा है.
यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, जानें- कैसी है तबीयत?