Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ भगोड़ा अमृतपाल सिंह के गनमैन को पनाह देने वाला गिरफ्तार हो गया है. गनमैन तेजिंदर सिंह गोरखा से पूछताछ के बाद पंजाब की खन्ना पुलिस ने कई खुलासे किए थे. अब गनमैन को पनाह देने वाला बलवंत सिंह भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है. बलवंत सिंह खन्ना के कुल्ही गांव का रहने वाला है. हालांकि पुलिस को अभी तक बलवंत सिंह का अमृतपाल के साथ कोई कनेक्शन नहीं मिला है. लेकिन फिर भी पुलिस बलवंत सिंह से पूछताछ कर रही है.
अमृतपाल सिंह के गनमैन को पनाह देनेवाला अरेस्ट
बता दें कि पंजाब पुलिस के लिए भगोड़ा अमृतपाल सिंह सिर दर्द बन गया है. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान शुरू किया था. सूत्रों ने उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका जताई है. जांच एजेंसियों को अमृतपाल का पाकिस्तान से कनेक्शन होने का शक है.
पाकिस्तान के इशारे पर अमृतपाल अलगाववाद की आग भड़काने भारत में भेजा गया है. पुलिस को अमृतपाल सिंह का पासपोर्ट नंबर V2155280 हाथ लगा है. दुबई से भारत लौटने पर अमृतपाल पाकिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाने में लग गया.
अकाल तख्त के जत्थेदार ने कट्टरपंथी को दी सलाह
अमृतपाल धर्म का लिबादा ओढ़कर और नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहा था. देशद्रोही एजेंडा सामने आने के बाद अमृतपाल सिंह भाग खड़ा हुआ. अब आठ राज्यों में भगोड़े की शिद्दत से तलाश की जा रही है. पुलिस की तलाशी के बीच अकाल तख्त ने अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने की सलाह दी है. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है कि भगोड़ा कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह पुलिस की जांच में सहयोग करे.