Amritpal Singh Arrest Operation News: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह को ढूंढने में पंजाब पुलिस लगी हुई है. इस बीच पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि पुलिस अमृतपाल सिंह की खोज कर रही है। हमें पता चला है कि इसका आखिरी स्थान हरियाणा में है। हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हरिसात में लिया है. अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उस घर के पास के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां अमृतपाल सिंह 19 मार्च की रात में रुका था. पंजाब पुलिस की ओर से 20 मार्च का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है.


पंजाब के आईजीपी का कहना है कि अमृतपाल सिंह 19 तारीख की रात यहां रुका और अगले दिन चला गया था. इस सिलसिले में एक महिला बलजीत कौर को भी गिरफ्तार किया गया है. सुखचैन सिंह गिल ने आगे कहा कि पुलिस इस मामले में किसी भी बेकसूर को गिरफ्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने अलग-अलग जगहों से 207 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से 30 लोगों को आपराधिक मामलों के तहत गिरफ्तार किया है.



अमृतपाल सिंह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल- पंजाब पुलिस


सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि जितनी भी गतिविधियां और परिस्थितियां हैं, उससे यही साबित हो रहा है कि अमृतपाल सिंह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. हमारे पास जितने साक्ष्य आए हैं, उससे साबित होता है कि उसका संपर्क सीमा पार (लोगों) से था. हमे केंद्र की सारी एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं. बता दें कि इससे पहले अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखा था उस बाइक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में एक नहर के पास से बरामद किया.


ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस की कार्रवाई, अमृतपाल सिंह का साथी गोरखा बाबा लुधियाना से गिरफ्तार