Amritpal Singh Case: खालिस्तान पर कुमार विश्वास का बड़ा दावा, बोले- 'सब अचानक नहीं हो रहा है, एक साल पहले...'
Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि अमृतपाल सिंह के एक सहयोगी के पास से बरामद की गई संवेदनशील सामग्री से संकेत मिलता है कि वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था.
Kumar Vishwas On Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पिछले 6 दिनों से अमृतपाल सिंह फरार है. उसकी तलाश में पंजाब पुलिस (Punjab Police) लगातार सर्च अभियान चला रही है. वहीं अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर दुनिया के कई देशों में खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भारत के झंडे को भारतीय दूतावास से उतारने की घटना भी सामने आई है. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कुमार विश्वास ने कहा है कि विश्व भर में भारतीयों, भारतीय संस्थानों और मंदिरों पर हमला, शहीद ए आजम भगत सिंह को उनकी शहादत के दिन खुलेआम गद्दार कहना. यह सब अचानक नहीं हो रहा है. साल भर पहले चेताया था तब देश ने मजाक उड़ा दिया. खतरा बड़ा है. दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह का दिल्ली की ओर रवाना होने का शक है. बस के अलावा किसी अन्य वाहन के जरिए अमृतपाल सिंह के दिल्ली बॉर्डर में घुसने का पंजाब पुलिस ने शक जताया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट है.
राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था अमृतपाल सिंह- पुलिस
बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अमृतपाल सिंह के एक सहयोगी के पास से बरामद की गई संवेदनशील सामग्री से संकेत मिलता है कि वह 'देश विरोधी' गतिविधियों में शामिल था. लुधियाना जिले में खन्ना क्षेत्र की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तेजिंदर सिंह गिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के निजी सुरक्षा घेरे का हिस्सा था. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि तेजिंदर सिंह गिल से पूछताछ में पुलिस को कुछ संवेदनशील सामग्री मिली है जो इस बात की ओर इंगित करती है कि अमृतपाल की अगुवाई वाला संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था.