Punjab News: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह करीब 34 दिनों से फरार है. जहां एक तरफ अमृतपाल के कई साथियों को पंजाब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ अब मिल रही है कि अमतृपाल का परिवार आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात कर सकता है. अमृतपाल के परिवार की अगर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात होती है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है, ये एक बड़ा सवाल है.
वहीं आपको बता दें कि कल ही अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था, जब वो लंदन जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी. उसे वापस जल्लूपुर खेड़ा गांव भेज दिया गया.
जत्थेदार ने दी थी सरेंडर करने की सलाह
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने की सलाह पहले भी दी जा चुकी है. ऐसे में अगर अमृतपाल का परिवार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात करता है तो उसके सरेंडर को लेकर बातचीत की जा सकती है. आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के द्वारा बैसाखी के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि अमृतपाल श्री अकाल तख्त साहिब या किसी अन्य धार्मिक स्थान पर जाकर सरेंडर कर सकता है. जिसके लिए पंजाब पुलिस ने तगड़े इंतजाम भी किए थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
अमृतपाल के पिता ने लगाए थे आरोप
अमृतपाल के पिता ने तरसेम सिंह उसकी गिरफ्तार को लेकर कहा था उनके बेटे को जब गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया जब वो घर पर था. तरसेम सिंह ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने पर कहा था कि उसके बेटे के साथ कुछ भी गलत हो सकता है. वहीं अमृतपाल ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि वो अमृतपाल को गिरफ्तार कर चुकी है और उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. अमृतपाल के साथ फरार हुआ उसका करीबी पपलप्रीत के पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. अभी तक अमृतपाल के 9 साथियों को गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा कई और साथियों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन अमृतपाल अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.