सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बड़ा ऐलान, बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी
Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह ने पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. अब उनके पिता ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है.
MP Amritpal Singhs Father Announcement: सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही पंजाब में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और जल्द ही उस पार्टी के नाम का खुलासा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे एसजीपीसी चुनाव (SGPC Elections) लड़ेंगे.
अमृतपाल सिंह का परिवार रविवार को स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने और अरदास के लिए पहुंचा था, इसी दौरान सांसद के पिता तरसेम सिंह ने वो अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए एक नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब के लोग मौजूदा वक्त में बहुत ही बुरे हालात से गुजर रहे हैं.
खडूर साहिब सीट से सांसद हैं अमृतपाल सिंह
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब के खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई को सांसद के तौर पर शपथ ली थी. अब उनके पिता ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है.
पंजाब के खडूर साहब सीट से सांसद और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल सिंह और 9 अन्य की असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत जून महीने में एक साल के लिए बढ़ा दी गई थी. ये सभी पिछले साल मार्च से जेल में हैं.
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके तीन सहयोगियों की हिरासत 24 जुलाई को खत्म होने वाली थी, जबकि 6 अन्य सहयोगियों की हिरासत 18 जून को समाप्त होने वाली थी. हाल ही में हुए आम चुनाव में, सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1,97,120 मतों से हराया था.
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार ने एनएसए (NSA) लगाकर उनके बेटे के साथ धोखा किया. वो लगातार अपने बेटे की रिहाई की मांग उठाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सुनील जाखड़ के पंजाब BJP अध्यक्ष पद छोड़ने की अटकलों पर पार्टी का बड़ा बयान, क्या कुछ कहा?