Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का छलका दर्द, कहा- ‘सरकार ने मेरे बेटे के...’
Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बेटे की रिहाई की मांग उठाई है. साथ ही सरकार पर बेटे के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा गलत इल्जाम लगाकर उनके बेटे को फंसाया गया है.
Amritpal Singh Latest News: पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने और जीत दर्ज करने वाले वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने पांच जुलाई को सांसद पद की शपथ ली. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अमृतपाल को सांसद पद की शपथ दिलाई. अमृतपाल के सांसद बनने पर उसके परिवारवालों ने खुशी जताई है. अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें इस मुकाम पर जिन लोगों ने पहुंचाया, उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.
अमृतपाल सिंह के पिता का छलका दर्द
आईएएनएस से बातचीत के दौरान अमृतपाल सिंह के पिता ने बेटे को लेकर अपना दर्द बयां किया. तरसेम सिंह ने कहा, "सरकार ने मेरे बेटे के साथ धोखा किया है. सरकार ने अमृतपाल सिंह पर एनएसए लगाकर बहुत बड़ा धोखा किया है. पूरे सिख समुदाय और पंजाब के लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें रिहा किया जाएगा. अमृतपाल सिंह ने हमेशा सिख मसले को लेकर आवाज उठाई है. सिख समुदाय की आवाज हमेशा बुलंद की है." उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की भूमिका हमेशा नेगेटिव रही है. अमृतपाल सिंह तो नशे से बचने के मुहिम चला रहे थे. लेकिन, गलत इल्जाम लगाकर उन्हें फंसाया गया है.
‘अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए आवाज उठाने की गुजारिश’
तरसेम सिंह ने कहा, "अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल ले जाना, पंजाब के लोगों साथ नाइंसाफी है. मैं लोगों से अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए आवाज उठाने की गुजारिश करूंगा." पिछले बयान में अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा था था कि हमें अभी तक यह नहीं बताया गया है कि वह डिब्रूगढ़ जेल से यहां पहुंचे हैं या नहीं. अमृतपाल सिंह का खडूर साहिब से लोकसभा सदस्य बनना, मतदाताओं और दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों के लिए खुशी की बात है. सरकार को पंजाब के लोगों को एक बार उनसे मिलने की इजाजत देनी चाहिए. उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'अगर हिंदू...', राम मंदिर का जिक्र कर राहुल गांधी पर बरसे मनोहर लाल खट्टर